; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा मंत्री के आदेशों का अनादर, 60 हजार से ज्यादा कर्मियों की ACR पैंडिंग

शिमला: शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद भी जिलों से शिक्षकों व गैर-शिक्षकों की ए.सी.आर. (एनुअल कंफीडैंशियल रिपोर्ट) नहीं भेजी जा रही है जबकि इस मामले पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज हाल ही में शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में अधिकारियों की क्लास ले चुके हैं।

अगर आप शिक्षक या छात्र हैं तो पढ़े खबर, स्कूलों में आएगी एक मशीन जो ऐसे करेगी काम

बीजापुर. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग नए शिक्षा सत्र में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति टेबलेट के माध्यम से करने जा रहा है। इसके लिए जिला पंचायत के सभागार में सीईओ जिला पंचायत डी राहुल वेंकट, सहायक संचालक शिक्षा राजकिशोर तिवारी व कबीर की उपस्थिति में कॉसमोस योजना का प्रशिक्षण देकर टेबलेट वितरण की गई।

वित्तीय लाभ न देने पर भड़के विज्ञान अध्यापक

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : प्रदेश में तीन हजार के करीब विज्ञान अध्यापकों को नियुक्ति की तिथि से नियमित करने समेत अन्य वित्तीय व पदोन्नति लाभ नहीं दिया जा रहे हैं। इसके विरोध में प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ बिखर गया है।

वेतन बढ़ने पर चहके एसएमसी शिक्षक

टाहलीवाल(ऊना)।
जिला एसएमसी अध्यापकों में प्रदेश सरकार की ओर से मासिक वेतन में वृद्धि पर खुशी की लहर है। एसएमसी अध्यापकों में उनके मासिक वेेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।

प्रस्तावित तबादला नीति पर सरकार से खफा शिक्षक

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रस्तावित तबादला नीति को लेकर प्रदेश के शिक्षक सरकार से खफा हैं। शिक्षक महासंघ ने इस मसले पर विभाग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाए हैं। आरोप है कि शिक्षा महकमे ने नीति बनाने से पहले गहन अध्ययन नहीं किया।

शिक्षा मंत्री के आदेशों का अनादर, 60 हजार से ज्यादा कर्मियों की ACR पैंडिंग

शिमला: शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद भी जिलों से शिक्षकों व गैर-शिक्षकों की ए.सी.आर. (एनुअल कंफीडैंशियल रिपोर्ट) नहीं भेजी जा रही है जबकि इस मामले पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज हाल ही में शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में अधिकारियों की क्लास ले चुके हैं।

UPTET news