; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एचपीयू के कई डिपार्टमेंट गेस्ट फैकल्टी के सहारे

हिमाचल प्रदेश विवि में कई विभाग तो पूरी तरह की गेस्ट फैकल्टी के सहारे चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी के यूआईआईटी विभाग में 25 शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। 16 साल पहले शुरू हुए इस विभाग में अभी तक पूरी रेग्युलर फैकल्टी नहीं लग पाई।

आईटी के टीचर होने पर भी वसूली जा रही फीस

प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों के लिए अब तक सरकार की ओर से नीति निर्माण हो पाने के कारण शिक्षक अभी हड़ताल पर हैं। आईटी अध्यापकों के स्कूलों में कक्षाओं के लेने पर भी विद्यार्थियों से फीस की वसूली की जा रही है। स्कूल के विद्यार्थियों से 110 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से पैसे की वसूली हो रही है।

पीटीए शिक्षकों को सशर्त नियमित करे सरकार

शिमला | पीटीएशिक्षक संघर्ष मंच ने सरकार से सशर्त नियमितिकरण की मांग की है। पीटीए शिक्षक संघर्ष मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंकज, दिनेश पटियाल, राजपूत संजीव ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, रविकांत शर्मा, कासिम खान, संतोष रावत ने कहा कि कई जिलों के ट्रेजरी अधिकारी सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।

एचपीयू शिक्षक भर्ती पर पत्र जारी, परिसर में चर्चा गर्म

एचपीयू में हुई शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली को एक पत्र भेजा गया है। यह पत्र किसने भेजा है। इसको लेकर कोई सामने नहीं रहा है। हालांकि नाम लिखा है, लेकिन इस नाम का कोई सामने आने को तैयार नहीं है। इसमें शिक्षक भर्ती में घोटाले की आशंका जताई जा रही है।

6 साल की बच्ची के साथ अननेचुरल सेक्स करती थीं टीचर्स, हुईं गिरफ्तार

पटना [जेएनएन]। राजधानी के गांधी मैदान के पास स्थित एक नामी मिशनरी स्कूल की दो महिला टीचर एलकेजी में पढ़ने वाली एक छह साल की मासूम बच्ची को एकांत रूम में ले जाती और दरवाजा बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीजें चुभोती थी।

चंडीगढ़ : सरकारी नौकरी के लिए अब आयु सीमा 37 साल

चंडीगढ़, 4 नवंबर चंडीगढ़ में शुक्रवार को यूटी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता कर सांसद किरण खेर ने सरकारी नौकरियों में आयु सीमा बढाए जाने की घोषणा की। इस मौके पर उनके कई रूप दिखे। आयु सीमा बढ़ाने को अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए किरण खेर पहले भावुक हो गईं।

UPTET news