; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

RTI से खुलासा, केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 21 प्रतिशत पद खाली

इंदौर। RTI से पता चला है कि मुल्क भर में फैले 1,100 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 21 प्रतिशत स्वीकृत पद खाली पड़े हैं। देश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या नयी नहीं है और प्रतिष्ठित केंद्रीय विद्यालय भी इसी अभाव से जूझ रहे हैं।

दुर्गम क्षेत्रों में ड्यूटी ज्वाइन करें, नहीं तो इस्तीफा दें शिक्षक: मुख्यमंत्री

रामपुर बुशहर | मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गानवी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि अध्यापक दूरदराज दुर्गम क्षेत्रों में ड्यूटी ज्वाइन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बारे निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कंप्यूटर शिक्षकों के अभिभावक करेंगे सरकार का घेराव

डाडासीबा : सरकारी स्कूलों में 15 साल से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के अभिभावकों ने प्रदेश सरकार पर कंप्यूटर शिक्षकों का शोषण करने का आरोप जड़ा है। यहां जारी बयान में शिक्षकों के अभिभावक संदीप मेहता, मुकेश कुमार, राकेश शर्मा, ओम दत्त व अश्वनी शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों से शिक्षक पूरी तरह से हताश हो गए हैं और लगातार इनकी सेवाओं की अनदेखी की जा रही है।

1428 कंप्यूटर शिक्षकों की छुट्टियां रद्द, लैब का जिम्मा संभालेंगे

शिमला | राज्यके सरकारी स्कूलों में कंपनी के तहत तैनात 1428 कंप्यूटर शिक्षकों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इन शिक्षकों को स्कूलों में आईटी लैब का रखरखाव करने के निर्देश दिए गए हैं। कंप्यूटर शिक्षक विभाग के इस फैसले से खासे मायूस हैं।

स्कूल से 'बंक' मारने वाले शिक्षक अब हो जाएं सावधान!

हमीरपुर/शिमला: स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षक अब सावधान हो जाएं क्योंकि अब स्कूल से 'बंक' मारना उन्हें महंगा पड़ सकता है। बता दें कि  ब्लॉक हेडक्वाटर के 8 स्कूलों में टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ की हाजिरी लगाने काे बायोमैट्रिक मशीनें पहुंच गई हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस दिन जारी होगी मैरिट

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, धर्मशाला में शिक्षा विभाग के बीएड संस्थान सहित विवि से संबद्ध प्रदेशभर के निजी बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

20 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों के सभी शिक्षकों के तबादले

शिमला| हिमाचल में 10वीं आैर 12वीं कक्षा में रिजल्ट 20% से कम देने वाले स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं बल्कि पूरे स्टाफ का तबादला होगा। इन्हें दूसरे जिले में भेजने की तैयारी है। शिक्षा विभाग के कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को सस्पेंड करने के मामले को मंजूरी नहीं मिल सकी है।

1428 कंप्यूटर शिक्षकों की छुट्टियां रद्द, लैब का जिम्मा संभालेंगे

शिमला | राज्यके सरकारी स्कूलों में कंपनी के तहत तैनात 1428 कंप्यूटर शिक्षकों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इन शिक्षकों को स्कूलों में आईटी लैब का रखरखाव करने के निर्देश दिए गए हैं।

ख़बरें अब तक : 7th pay commission for teachers: सातवाँ वेतन आयोग और प्राथमिक विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षक (सहायक अध्यापक)

UPTET news