; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

वर्षों से एक सीट पर जमे 41 गैर शिक्षक बदले, पढ़िए कौन कहां हुआ स्थानांतरित

उच्च और प्रारंभिक शिक्षा में वर्षों से एक ही सीट पर जमे 41 गैर शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। दोनों निदेशालयों के निदेशकों ने 32 अधीक्षकों और नौ वरिष्ठ सहायकों की शाखाएं बदलने के आदेश जारी किए हैं। दो सप्ताह में तबादलों की दूसरी सूची जारी होगी। निदेशालय में करीब 500 गैर शिक्षक कार्यरत हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत 18 अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

अस्थायी शिक्षकों को राहत देने की तैयारी में सरकार

शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार हजारों अस्थायी शिक्षकों को राहत देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में अस्थायी शिक्षकों को राहत देने पर अहम फैसले की संभावना है। शिक्षकों को राहत देने के साथ बैठक में परिवहन निगम में टीएमपीए भर्ती को भी हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

UPTET news