; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकारी शिक्षकों की राजनीति पर सब चिंतित

राज्य ब्यूरो, शिमला : सरकारी शिक्षकों की राजनीति व सरकारी स्कूलों में घटती बच्चों की संख्या से सदन में पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ से चिंता जताई गई। गैर सरकारी सदस्य कार्यदिवस के तहत भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह द्वारा सरकारी स्कूलों में समस्त सुविधाओं के बावजूद विद्यार्थियों की घटती संख्या पर रोक लगाने के लिए ठोस नीति बनाने को लेकर संकल्प प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

विधायकों की ओर से अध्यापकों पर दिया बयान निंदनीय : प्राथमिक शिक्षक

शिमला | राजकीयप्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस वेदी, महासचिव रंजीत गुलेरिया, कृष्णपाल शर्मा, इंद्र ठाकुर, प्रमाेद कपिल, बांके बिहारी चंदेल, रविंद्र पठानिया, संजय आदि ने बजट के दौरान स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं के शुरू करने की घोषणा के लिए सीएम वीरभद्र सिंह का आभार जताया।

हिमाचल सरकार ने SMC शिक्षकों को दिया ‘यह’ तोहफा


शिमला: प्रदेश सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों के मानदेय में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी की है जिससे अब इनके वेतन में 1050 से 1800 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है जिससे पी.जी.टी., टी.जी.टी., एल.टी, शास्त्री व जे.बी.टी. शिक्षकों को वित्तीय राहत मिली है।

UPTET news