राज्य ब्यूरो, शिमला : सरकारी शिक्षकों की राजनीति व सरकारी स्कूलों में
घटती बच्चों की संख्या से सदन में पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ से चिंता जताई
गई। गैर सरकारी सदस्य कार्यदिवस के तहत भाजपा विधायक कर्नल इंद्र सिंह
द्वारा सरकारी स्कूलों में समस्त सुविधाओं के बावजूद विद्यार्थियों की घटती
संख्या पर रोक लगाने के लिए ठोस नीति बनाने को लेकर संकल्प प्रस्ताव
प्रस्तुत किया गया।
शिमला: प्रदेश
सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों के मानदेय में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी की है
जिससे अब इनके वेतन में 1050 से 1800 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है जिससे
पी.जी.टी., टी.जी.टी., एल.टी, शास्त्री व जे.बी.टी. शिक्षकों को वित्तीय
राहत मिली है।