लंबे अरसे के बाद मंगलवार को राज्य सचिवालय में शिक्षकों की मांगों को लेकर
शिक्षक संगठन और शिक्षा मंत्री के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सचिव
शिक्षा अरुण शर्मा ने की, जबकि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप से
मौजूद रहे. साथ ही बैठक में शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान
और सभी जिलों के शिक्षक संगठन मौजूद रहे.
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
1339 कंप्यूटर शिक्षकों को दो महीने से नहीं मिली पगार
जवाली (कांगड़ा)। पहले कांग्रेस सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों की अनदेखी की
है, अब जयराम सरकार भी उसी राह चल रही है। दोनों सरकारों ने कंप्यूटर
शिक्षकों का शोषण किया है। यह आरोप कंप्यूटर शिक्षक संघ के पूर्व
प्रदेशाध्यक्ष दलजीत मन्हास ने लगाए।
काम कब करूं, फोन से ही फुर्सत नहीं : सुरेश भारद्वाज
राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शिक्षकों के
तबादलों को लेकर आ रहे फोन से काफी परेशान हैं। उनकी यह परेशानी मंगलवार को
राजकीय अध्यापक संघ के साथ सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान झलक गई। वह
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
ज्वाइनिंग देने आए शिक्षक ने पीट डाला प्रिंसिपल, तू-तू-मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वॉयज हमीरपुर में मंगलवार सुबह स्कूल में
ट्रांसफर होकर ज्वाइनिंग देने आए एक कॉमर्स लेक्चरर ने स्कूल में
कार्यकारी प्रधानाचार्य से मारपीट की। मामला हिमाचल के हमीरपुर जिले का है।
तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। जिससे कार्यकारी
प्रधानाचार्य लहूलुहान हो गया।
10वीं और 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए इन विभागों में है सरकारी नौकरियों के बेहतरीन अवसर
10th And 12th Pass Govt Jobs सरकारी नौकरी
के लिए आज का दौर बहुत ही कठिनाइयों भरा है। जितना आसान शिक्षा ग्रहण करना
हैं उतना ही ज्यादा मुश्किल भरा उसके अनुरूप नौकरी पाना है। आज के दौर में
प्रतियोगी परीक्षा और उसमें बैठने वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई है की सरकारी
नौकरी मिलना एक पदक पाने के समान है।
शिक्षकों की अलग से होगी जेसीसी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
शिक्षकों की मांगों को एक मंच से आवाज देने के लिए अब प्रदेश में पहली बार जल्द ही टीचर्स की जेसीसी करवाई जाएगी। सचिवालय में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा सचिव डॉ. अरुण शर्मा के साथ मंगलवार को राजकीय अध्यापक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ द्वारा कुल 48 मांगों पर चर्चा की गई। इसमें चालिस पर सहमति भी बनी। बैठक में इन मानी गई मांगों को तीस जून तक पूरा करने का आश्वासन प्रदेश सरकार ने राजकीय अध्यापक संघ को दिया।
शिक्षकों की मांगों को एक मंच से आवाज देने के लिए अब प्रदेश में पहली बार जल्द ही टीचर्स की जेसीसी करवाई जाएगी। सचिवालय में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा सचिव डॉ. अरुण शर्मा के साथ मंगलवार को राजकीय अध्यापक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ द्वारा कुल 48 मांगों पर चर्चा की गई। इसमें चालिस पर सहमति भी बनी। बैठक में इन मानी गई मांगों को तीस जून तक पूरा करने का आश्वासन प्रदेश सरकार ने राजकीय अध्यापक संघ को दिया।
232 स्कूलों ने नहीं भेजी आरटीआइ की वार्षिक रिपोर्ट
संवाद सहयोगी, मंडी : जिले के 232 स्कूलों ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005
(आरटीआइ) के तहत विभाग को वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट नहीं भेजी है।
विभागीय आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल मुखिया रिपोर्ट भेजने में
लापरवाह बने हुए हैं।
जिले में होने वाली टीजीटी काउंसलिंग प्रक्रिया लटकी
चंबा। भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी और अन्य वर्गों में
प्रायोजित टेट पास अभ्यर्थियों की बैच के आधार पर अनुबंध पर टीजीटी नॉन
मेडिकल, मेडिकल और आर्ट्स के पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया लटक
गई है। इसकी मुख्य वजह चंबा में उच्च शिक्षा उपनिदेशक का पद खाली होना है।
Subscribe to:
Comments (Atom)