चंबा। भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी और अन्य वर्गों में
प्रायोजित टेट पास अभ्यर्थियों की बैच के आधार पर अनुबंध पर टीजीटी नॉन
मेडिकल, मेडिकल और आर्ट्स के पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया लटक
गई है। इसकी मुख्य वजह चंबा में उच्च शिक्षा उपनिदेशक का पद खाली होना है।
जानकारी के अनुसार चंबा में उच्च शिक्षा उपनिदेशक का पद हाल ही में खाली
हुआ है। ऐसे में अब काउंसिल प्रक्रिया लटकती नजर आ रही है।
काउंसलिंग प्रक्रिया में उच्च शिक्षा उपनिदेशक मुख्य चेयरमैन हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक का पद खाली होने के चलते काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि पहले प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया था। इस शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग 9 अप्रैल, दस अप्रैल और 11 अप्रैल तक रखी गई थी। मगर अपरिहार्य कारणों के चलते शेडयूल को स्थगित कर दिया गया। अब शिक्षा विभाग ने 21 अप्रैल दोबारा शेड्यूल जारी करने की बात कही है।
मगर इसके बाद भी उच्च शिक्षा उपनिदेशक का तबादला हो गया। इसके चलते अब
काउंसलिंग प्रक्रिया लटक गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग अब उच्च शिक्षा
उपनिदेशक का पद भरने का इंतजार कर रहा है। ऐसे में नौकरी की आस लगाए बैठे
बेरोजगार शिक्षकों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। कार्यवाहक उपनिदेशक
प्रारंभिक शिक्षा संजीव पुरी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के चेयरमैन
उच्च शिक्षा उपनिदेशक होते हैं। मगर यह पद पिछले कई दिनों खाली चल रहा है।
उपनिदेशक का पद भरते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।