; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हजारों शिक्षकों को अंतिम चेतावनी, मैसेज नहीं किया तो भुगतनी पड़ेगी सजा

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने हजारों शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी किया है। एसएमएस के माध्यम से रोजाना मिड डे मील की जानकारी नहीं देने पर ये नोटिस जारी किए गए हैं। मार्च माह के पहले हफ्ते में निदेशालय ने करीब पांच हजार स्कूलों को नोटिस जारी किए थे।

अध्यापकों ने शिक्षा में ढांचागत परिवर्तन की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, कुल्लू : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने प्रधान शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश से मांग की है कि प्राथमिक शिक्षा में ढांचागत परिर्वतन किया जाए। इसके लिए संघ ने उपनिदेशक शिक्षा प्रारंभिक जिला कुल्लू कुलवंत ¨सह पठानिया के माध्यम से उन्हें ज्ञापन भी भेजा।

छह महीने से आइटी शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

 संवाद सहयोगी, ऊना : सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। विद्यार्थियों ने कई महीनों की फीस अदा नहीं की है। इस पर शिक्षकों को उनका पुराना वेतन भी नहीं मिल पाया है। आइटी शिक्षकों के छह माह तक हड़ताल पर रहने की वजह से स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा ठप रही थी।

प्राथमिक सहायक अध्यापक नियमित हों

राजकीयप्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों को 31 मार्च से पहले नियमित करे और वर्ष 2003 के बाद लगे कर्मचारियों को पेंशन अधिनियम 1972 के अंतर्गत लाया जाए। इतना ही नहीं अनुबंध पर लगे जेबीटी अध्यापकों को नया वेतन मान दिया जाए।

अध्यापक संघ ने शिक्षा में ढांचागत परिवर्तन की मांग उठाई

हिमाचलराजकीय अध्यापक संघ ने प्रधान शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश से मांग की है कि प्राथमिक शिक्षा में ढांचागत परिर्वतन किया जाए। इसके लिए संघ ने उप निदेशक शिक्षा प्रारंभिक जिला कुल्लू कुलवंत सिंह पठानिया के माध्यम से उन्हें ज्ञापन भी भेजा।

UPTET news