; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के लिए बुरी खबर

शिमला: खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों व प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रदेश सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने इस दौरान जिन स्कूलों के रिजल्ट 0 से 25 फीसदी रहे हैं उन प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई की है। इसके बाद सरकार 0 से 25 फीसदी रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करेगी।

Computer शिक्षकों के लिए बुरी खबर!

शिमला: हिमाचल के 1100 से अधिक सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के लिए के लिए बुरी खबर है। बता दें कि पहली जुलाई से स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा बंद हो सकती है। वहीं निजी कंपनी नाइलिट को दोबारा एक्सटेंशन देने की तैयारियों के विरोध में शिक्षक उतर आए हैं। 1 अप्रैल से 30 जून तक कंपनी को सरकार ने 3 महीने की एक्सटेंशन दी है।

टीजीटी, पीजीटी व कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बनाई जाए नीति

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से टीजीटी, पीजीटी व कंप्यूटर शिक्षकों के लिए नीति बनाने की माग की है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि कंप्यूटर शिक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही निजी कंपनी को एक्सटेंशन न दी जाए।

इस वर्ष लागू होगी नई शिक्षा नीति : रामशंकर कठेरिया

वाराणसी: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा कि सरकार देश में विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए नई शिक्षा नीति इसी वर्ष लागू करेगी। इसके लिए कई स्तरों पर प्रयास चल रहा है।

UPTET news