; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग का सोलन के 30 निजी स्कूलों को अल्टीमेटम

सोलन (पाल): शिक्षा विभाग ने जिला सोलन के 30 निजी स्कूलों को अल्टीमेटम जारी कर दिया है। यदि 2-3 दिनों में फीस स्ट्रक्चर की जानकारी नहीं दी तो इन स्कूलों को जारी की गई एन.ओ.सी. (अनापत्ति प्रमाण पत्र) वापस ली जाएगी। मजेदार बात यह है कि शिक्षा विभाग ने जिला सोलन के 110 निजी स्कूलों से फीस स्ट्रक्चर की जानकारी मांगी थी लेकिन इनमें से 80 निजी स्कूलों ने विभाग को यह जानकारी उपलब्ध करवा दी है जबकि 30 स्कूलों ने विभाग को यह जानकारी देना जरूरी नहीं समझा है।

प्रदेश में आज से लागू हुईं बजट की ये घोषणाएं, इन्हें मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश में बजट की कई घोषणाएं आज से लागू हो गई हैं। नियमित, अनुबंध और अस्थायी कर्मचारियों को सोमवार से ही वित्तीय लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे। सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू करने से पहले ही संबंधित अधिसूचनाएं जारी कर दी थीं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने कार्यकाल का दूसरा बजट समय से पूर्व फरवरी में ही पेश कर दिया था।

शारीरिक शिक्षकों के पदों पर गैर-हिमाचलियों की भर्ती पर लगे रोक

शिमला (प्रीति): स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदों पर गैर-हिमाचलियों की भर्ती का विरोध होने लगा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इन पदों पर भर्ती के लिए केवल हिमाचल से संबंध रखने वालों को ही शामिल किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि शारीरिक शिक्षक पोस्ट कोड-634 में गैर-हिमाचलियों को नियुक्ति दी गई है जो हिमाचल के युवाओं से मजाक है।

राहुल कहते हैं मार्च 2020 तक 20 लाख केंद्रीय पदों को भर देंगे, मोदी क्यों नहीं कहते ऐसा?

राहुल गांधी ने शिक्षा और सरकारी नौकरी से संबंधित दो बातें कही हैं. उन्होंने मालदा में कहा कि गांव और कस्बों में सरकारी कालेजों के नेटवर्क को दुरुस्त करेंगे. दूसरा सरकार में आने पर मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के खाली पड़े 20 लाख पदों को भर देंगे. डेढ़ साल से नौकरी सीरीज़ और यूनिवर्सिटी सीरीज़ कर रहा हूं.

हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरने का मांगा प्लान

प्रदेश हाईकोर्ट ने स्कूलो में कितने रिक्त पद है व अगले छः महीनो में कितने पद खली होने है इस बात पर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए है।

UPTET news