; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कम होगी बेरोजगारों की कतार, मिलेगा रोजगार

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगारों को जल्द ही रोजगार मुहैया होगा। इसके लिए उन्हें एक प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण भी मिलेगा और घर चलाने के लिए 21 हजार रुपये तक का मासिक भत्ता भी।

बैचवाइज भर्ती से स्कूलों में भरे जाएंगे रिक्त पद

मंडी। जिला मंडी में आर्ट्स और नॉन मेडिकल के प्रशिक्षित अध्यापकों के पदों को बैचवाइज भरने की कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में मांग पत्र रोजगार कार्यालय को प्रेषित कर दिए गए हैं।

छह साल भी शिक्षक अग्रिम वेतनमान से वंचित

नाहन (सिरमौर)। सीएंडवी वर्ग के 64 अध्यापकों को दो अग्रिम वेतनमान दिए जाने के माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों को अभी तक लागू नहीं किया जा सका है। इससे इस वर्ग के अध्यापकों में भारी रोष है।

तबादला आदेशों संग 235 शिक्षक चार्जशीट

शिमला— जीरो रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को तबादला आदेशों के साथ चार्जशीट किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस फेहरिस्त में 235 शिक्षकों को चार्जशीट करने के आदेश पारित किए हैं।

अब शिक्षकों के सुझाव पर तैयार होगी ‘बुकलेट’

शिमला— हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए अब शिक्षकों के सुझाव पर बुकलेट तैयार की जाएगी। सर्वशिक्षा अभियान निजी संस्था अरविंद सोसायटी के साथ मिलकर यह कार्य कर रहा है। खास बात है कि इस योजना को सिरे चढ़ाने से पहले प्रदेश भर में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार योजना के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

UPTET news