शिमला । अब छुट्टी के दिन सीएम के घर कंप्यूटर शिक्षकों का मसला सुलझेगा। शनिवार को सीएम से कंप्यूटर शिक्षक संघ मिला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को एसीएस शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को होलीलॉज में मौजूद रहने के लिए कहा है। संघ के दो सदस्यों को भी उपस्थित रहने के लिए कहा है। गौर हो कि आईटी शिक्षा में नाइल्ट कंपनी को एक वर्ष का दोबारा से एक्सटेंशन देने के विरोध में कंप्यूटर शिक्षक संघ उतर गया है। इसमें धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शिक्षक अब कक्षाएं नहीं लगा रहे हैं।