शिमला: पैट शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह 21,500 फिक्स करने
पर शिक्षक बिफर गए हैं। अखिल भारतीय अस्थायी अध्यापक महासंघ व प्रदेश पैट
शिक्षकों ने इसे प्रदेश सरकार के आलाधिकारियों की साजिश करार दिया है।
शिक्षकों का कहना है कि जब सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पैट शिक्षकों को
रैगुलर पे स्केल पर लाने का फैसला लिया था तो शिक्षकों को पुरानी पे स्केल
क्यों दी गई।