; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदेश सरकार का बजट सत्र से पहले जलवाहकों को तोहफा

शिक्षाविभाग में कार्यरत अंशकालिक जल वाहकों और जल वाहक कम सेवादार को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। 14 साल की सेवा पूरी कर चुके 3272 जल वाहकों को रेग्युलर करने के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं।

26 छात्रों के भविष्य पर लटकी तलवार, जाने क्यों?

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में लगघाटी के तहत आने वाले डी फलाण स्कूल में अध्यापकों का टोटा है। इस कारण अभिभावक भी चिंतित हो उठे हैं। मौजूदा समय में राजकीय प्राथमिक पाठशाला डी फलाण में कोई भी अध्यापक नहीं है, वहीं एस.एम.सी. के अध्यक्ष माडू राम ने बताया कि इससे पहले स्कूल एक अध्यापक के सहारे चल रहा था लेकिन अध्यापक की प्रमोशन होने के कारण अब स्कूल खाली हो गया है।

नकल रोकने के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने निकाला नायाब तरीका, जाने क्या?

स्वारघाट : 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बड़ा ही नायाब तरीका निकाला है, जो विद्यार्थियों पर भारी पड़ सकता है।

आधार कार्ड को लेकर सरकार का अहम आदेश, जरूर पढ़ें

नई दिल्ली। कई जरूरी सेवाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य करने के बाद सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।

टीचर बनने का सुनहरा मौका, भर्ती के लिए रहें तैयार

कुल्लू: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए एक सुनहरा मौका है। कुल्लू जिला में शिक्षा विभाग के 87 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में कई माह से खाली प्रिंसीपल, हैड मास्टर, लैक्चरर्स व डी.पी. के 101 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अनुबंध न बढ़ने पर एसएमसी शिक्षकों में रोष

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : प्रदेश सरकार ने अनुबंध नीति के इंतजार में बैठे स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों का शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए एक साल का अनुबंध रिन्यू नहीं किया है। इस कारण 13 फरवरी से खुले प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में तैनात ढाई हजार पीरियड बेसिस एसएमसी शिक्षक स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इससे इस वर्ग में रोष है।

Temporary Teachers की पक्की नियुक्ति पर रोक

रदेश में 12,000 Temporary Teachers की पक्की नियुक्ति पर शिक्षा विभाग ने फिलहाल रोक लगा दी है। इनमें पैट, पीटीए और पैरा शिक्षक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ई-समाधान पर शिक्षकों के पूछे गए सवाल पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने यह साफ किया है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग अभी किसी भी पैट, पीटीए और पैरा शिक्षकों को पक्का नहीं करेगा।

UPTET news