कुल्लू: अगर आप नौकरी की
तलाश में हैं तो यहां आपके लिए एक सुनहरा मौका है। कुल्लू जिला में शिक्षा
विभाग के 87 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में कई माह से खाली प्रिंसीपल, हैड
मास्टर, लैक्चरर्स व डी.पी. के 101 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उपनिदेशक उच्च शिक्षा जगदीश शर्मा ने बताया कि कुछ लैक्चरर्स के पद
पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा जल्द खाली
पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आने वाले वर्ष में स्टाफ की कमी
को पूरा कर बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलाई जाएगी।87 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में खाली पड़े पद
खाली पदों के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है परंतु सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण कई माह से खाली पड़े इन पदों का खमियाजा बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। हालांकि वर्ष खत्म हो गया है और परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं परंतु विभाग ने बीते कई माह से इन पदों को भरने की कोई कोशिश नहीं की है। इन 87 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में 4 प्रिंसीपल, 8 स्कूलों में हैडमास्टर व 9 स्कूलों में डी.पी. के साथ 80 लैक्चरर्स के पद खाली पड़े हुए हैं।