पुरानी पेंशन
व्यवस्था को दोबारा बहाल करने सहित अध्यापकों को पेश आ रही समस्याओं पर
आंदोलन तेज हो गया है। विधानसभा परिसर के बाहर प्रस्तावित सद्बुद्धि यज्ञ
और धरने में जिला सोलन से 400 अध्यापक शिरकत करेंगे।
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
सीएंडवी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष के बयान की निंदा
संवाद सहयोगी, धीरा : हिमाचल प्रदेश पुन: रोजगार प्राप्त पूर्व सैनिक संघ
के संगठन सचिव अरुण गुप्ता ने राजकीय सीएंडवी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
के विधायकों व मंत्रियों की पेंशन बंद करने संबंधी बयान की निंदा की है।
171 शिक्षक नियमित, आदेश जारी
शिमला, राज्य ब्यूरो। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 171 शिक्षको के
नियमितीकरण के आदेश जारी किए है। अनुबंध कार्यकाल का तीन साल पूरा करने
वाले इन शिक्षको मे कॉलेज काडर के 108 असिस्टेट प्रोफेसर शामिल है, जबकि 63
सीएडंवी शिक्षक है।
अब शिक्षकों के लिए होगी CAT-SAT जैसी परीक्षा!
शिक्षक बनने की राह अब थोड़ी और कठिन हो सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) स्कूल के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट पर विचार कर रहा है, जिसके आधार पर राज्य उन्हें रोजगार देने का विकल्प चुन सकता है।
सरकार की सद्बुद्धि के लिए 21 शास्त्री करेंगे यज्ञ, फिर गरजेंगे शिक्षक
विधानसभा के बाहर 21
शास्त्री 27 मई को सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे। यज्ञ के बाद राजकीय अध्यापक संघ
के बैनर तले हजारों शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे। सरकार ने 27 मई को
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।
सीएंडवी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र का जताया आभार
न्यूली : जिला कुल्लू के 40 सीएंडवी शिक्षकों को नियमित करने पर सीएंडवी
शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग व सरकार का आभार जताया है।
निदेशालय घूमने वाले टीचर्स से होगा जवाब-तलब
स्कूल से फरलो मारकर दिनभर शिक्षा निदेशालय में घूमकर राजनीति चमकाने वाले
शिक्षकों की अब खैर नहीं। शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर नकेल कसने जा रहा
है। राज्य सचिवालय, शिक्षा निदेशालय सहित उप शिक्षा निदेशालय में आने वाले
शिक्षकों को ये बताना होगा कि वे किस काम से यहां आए हैं।
गैर शिक्षकों ने निदेशक को बताईं समस्याएं
हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की निदेशालय इकाई की बुधवार को
बैठक हुई। उच्च शिक्षा निदेशक बीएल बिंटा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15
सूत्रीय मांगों पर विस्तृत चर्चा की कर्मचारियों ने निदेशक के समक्ष
निदेशालय में कर्मचारियों की सीटों का युक्ति करण करने, एटीएम लगाने की
मांग प्रमुखता से उठाई।
अध्यापक संघ के विधानसभा घेराव में 15 हजार शिक्षक भाग लेंगे
शिमला | हिमाचलप्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के 27 मई को आयोजित होने वाले
धरना प्रदर्शन और विधानसभा घेराव में 15 हजार शिक्षक भाग लेंगे। राजकीय
अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश भर से
शिक्षक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
विद्या उपासकों काे अनुबंध जेबीटी के बराबर वेतन
शिमला.
सरकारी स्कूलों में ग्रामीण विद्या उपासक (ईजीएस) शिक्षकों को राज्य सरकार
ने बड़ा तोहफा दिया है। इन शिक्षकों के वेतन को बढ़ाकर अनुबंध जेबीटी के
बराबर कर दिया गया है।
PTA शिक्षकों को झटका, अनुबंध पर आने की उम्मीद टूटी, ये रही वजह
हिमाचल प्रदेश में
पीटीए के तहत नियुक्त 1500 से ज्यादा शिक्षकों को अनुबंध पर नहीं लाया
जाएगा। कानूनी राय लेने के बाद सरकार ने इन शिक्षकों को बड़ा झटका देते हुए
सशर्त कांट्रेक्ट पर लेने से मना कर दिया है।
एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 30 फीसदी की बढ़ोतरी
राज्य सरकारने स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों को सरकार ने बड़ा तोहफा
दिया है। सरकार ने एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर
दी है। ग्रांट इन एड के तहत इन शिक्षकों को स्कूलों में तैनात किया गया है।
प्रति पीरियड इनका मानदेय बढ़ाया गया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)