पुरानी पेंशन
व्यवस्था को दोबारा बहाल करने सहित अध्यापकों को पेश आ रही समस्याओं पर
आंदोलन तेज हो गया है। विधानसभा परिसर के बाहर प्रस्तावित सद्बुद्धि यज्ञ
और धरने में जिला सोलन से 400 अध्यापक शिरकत करेंगे। हिमाचल राजकीय अध्यापक
संघ जिला सोलन के प्रधान नरोत्तम वर्मा की अध्यक्षता में बीआरसीसी
कार्यालय धर्मपुर में बैठक कर विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्याओं पर
चर्चा की गई।
विधानसभा परिसर में होने वाले धरने और
सद्बुद्धि यज्ञ को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई। संघ के जिलाध्यक्ष नरोत्तम
वर्मा ने कहा कि बैठक में अध्यापकों की लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया
गया। उन्होंने कहा कि संघ की मुख्य मांगों में 4-9-14 के संबंध में 7
जुलाई 2014 और नौ सितंबर 2014 की अधिसूचना को रद्द करने, एनपीएस के स्थान
पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करके शिक्षकों को सभी लाभ पहले से दिए जाने,
शिक्षकों पर ड्रेस कोड थोपने को वापस लेने और पीजीटी का पद्नाम पहले की
तर्ज पर प्रवक्ता बहाल करना शामिल है।
इसके अलावा भाषा अध्यापक और शास्त्री को टीजीटी पद्नाम देने, डीपीओ को प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक का पद्नाम देने, कंप्यूटर शिक्षकों के लिए नीति बनाकर शिक्षा विभाग में समायोजित करना, एक ही पद पर 15 साल सेवाएं देने वाले अध्यापकों को दो विशेष वेतन वृद्धियां देना, पीटीए और पैट अध्यापकों को एकमुश्त छूट देकर नियमित करना, 26 अप्रैल, 2010 से पूर्व नियुक्त सभी टीजीटी अध्यापकों को नियमों में छूट देकर पीजीटी की पदोन्नति पर विकल्प की व्यवस्था समाप्त करना, एनजीओ की तर्ज पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के साथ जेसीसी की बैठक करना, सभी उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में डाटा एंट्री आपरेटरों के पद सृजित करना आदि शामिल है।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
जिला कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य संरक्षक अदित कंसल, जिला महासचिव कश्मीरी लाल ठाकुर, वित्त सचिव राकेश शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान श्याम लाल धीमान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंदेल, अर्की खंड के प्रधान चंद्रमणि, धुंधन के प्रधान नानक चंद, कंडाघाट खंड के महासचिव मनोज कुमार, कुठाड़ खंड के प्रधान खेमचंद, धर्मपुर खंड प्रधान मनीष कुमार, रामशहर खंड के प्रधान प्यारे लाल, नालागढ़ खंड के प्रधान ध्यान सिंह सहित जिला एवं खंड कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा भाषा अध्यापक और शास्त्री को टीजीटी पद्नाम देने, डीपीओ को प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक का पद्नाम देने, कंप्यूटर शिक्षकों के लिए नीति बनाकर शिक्षा विभाग में समायोजित करना, एक ही पद पर 15 साल सेवाएं देने वाले अध्यापकों को दो विशेष वेतन वृद्धियां देना, पीटीए और पैट अध्यापकों को एकमुश्त छूट देकर नियमित करना, 26 अप्रैल, 2010 से पूर्व नियुक्त सभी टीजीटी अध्यापकों को नियमों में छूट देकर पीजीटी की पदोन्नति पर विकल्प की व्यवस्था समाप्त करना, एनजीओ की तर्ज पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के साथ जेसीसी की बैठक करना, सभी उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में डाटा एंट्री आपरेटरों के पद सृजित करना आदि शामिल है।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
जिला कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य संरक्षक अदित कंसल, जिला महासचिव कश्मीरी लाल ठाकुर, वित्त सचिव राकेश शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान श्याम लाल धीमान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंदेल, अर्की खंड के प्रधान चंद्रमणि, धुंधन के प्रधान नानक चंद, कंडाघाट खंड के महासचिव मनोज कुमार, कुठाड़ खंड के प्रधान खेमचंद, धर्मपुर खंड प्रधान मनीष कुमार, रामशहर खंड के प्रधान प्यारे लाल, नालागढ़ खंड के प्रधान ध्यान सिंह सहित जिला एवं खंड कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।