; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदेश में जेबीटी के 1422 पद खाली, खोखले साबित हो रहे सरकार के गुणात्मक शिक्षा के दावे

मंडी  – प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों में 1422 जेबीटी शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। इससे नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इससे प्रदेश सरकार द्वारा नौनिहालों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के दावे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं।

मंत्री ने एचपीयू, शिक्षा विभाग से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की भर्ती को लेकर उपजे विवाद पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है। एचपीयू की इक्विलेंस कमेटी को इस मसले पर बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षक पर छात्रा से अश्लील चैटिंग का आरोप, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

हिमाचल के ऊना जिले में एक नाबालिग छात्रा ने सरकारी कॉलेज के शिक्षक पर व्हाट्सऐप पर अश्लील चैटिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक ने व्हाट्सऐप पर उसके साथ आपत्तिजनक और अश्लील चैटिंग की।

सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों को दिया बड़ा झटका, रद्द किया सोयायटी का प्रस्ताव

शिमला (ब्यूरो): प्रदेेश सरकार ने शिक्षा विभाग का कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए बनाया गया सोसायटी का प्रस्ताव रद्द कर दिया है। सरकार इस बार भी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा के लिए नायलेट कंपनी को एक्सटैंशन दे रही है। कंपनी को इस दौरान 6 माह की एक्सटैंशन दी जा रही है।

UPTET news