; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकार ने रद्द किया हजारों अफसरों और कर्मचारियों का डेपुटेशन, सैलरी भी रोकी

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल सरकार से मंजूरी लिए बिना दूसरे विभागों में भेजे गए हजारों अफसरों और कर्मचारियों का डेपुटेशन (सेकेंडमेंट) रद्द कर दिया गया है। बुधवार को सरकार ने आदेश जारी कर ऐसे अफसरों और कर्मचारियों की तनख्वाह जारी करने पर भी रोक लगा दी है।

इस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में सेट कर दिया अपने 4 बेटियों दामाद और समधी को

देहरादून : उत्तराखंड में आगामी 15 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले उत्तराखंड के नेता, मंत्रियों को लेकर कई खुलासे किये हैं।

इस वजह से जल्द कोर्ट जाएंगे PGT शिक्षक

शिमला:शिक्षा विभाग द्वारा पी.जी.टी. की अलग वरीयता सूची न बनाने को लेकर प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बार-बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पी.जी.टी. के लिए अलग वरीयता सूची बनाने का आग्रह किया गया है

स्कूलों में शुरू होंगी ‘ये’ 2 योजनाएं, छात्रों की नींव होगी मजबूत

शिमला: शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के स्कूलों में प्रेरणा और प्रयास प्लस योजना शुरू करने जा रहा है, जिसको लेकर एस.एस.ए. (सर्वशिक्षा अभियान) ने तैयारी शुरू कर दी है। दोनों योजनाओं के प्रारूप को तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए विभाग विशेषज्ञों की भी राय ले रहा है।

Transfer Racket himchal : निजी सहायक ट्रांसफर के बदले लेता है 30 हजार रुपए

Transfer Racket himchal : मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के निजी सहायक संजीव सैनी व उसके परिवार द्वारा प्रदेश में व्यापक स्तर पर ट्रांसफर रैकेट चलाया जा रहा है।

C & V शिक्षकों की जल्द ली जाएगी लिखित परीक्षा

मंडी: राजकीय सी.एंड वी. शिक्षकों के पदों को भरने की स्वीकृति के बाद अभी तक लिखित परीक्षा न होने के कारण संघ में रोष व्याप्त है।

Utilization Certificate: सात दिन में बताओ कहां खर्चे 40 करोड़

Utilization Certificate:रूसा की ग्रांट लेनेे वाले 33 कॉलेजों ने चालीस करोड़ रुपये कहां पर खर्च किए, उसका ब्यौरा संस्थानों को सात दिन के भीतर शिक्षा विभाग को देना होगा। विभाग द्वारा कॉलेजों को रूसा के तहत 40 करोड़ रुपये की जारी की गई ग्रांट का शिक्षा विभाग पोस्टमार्टम करने वाला है।

पंचायत चुनाव में ड्यूटी दे चुके शिक्षकों को नहीं मिला अपना हक

स्वारघाट: पंचायत चुनाव प्रक्रिया में गए शिक्षकों को चुनावों को एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें यात्रा भत्ता व दैनिक भत्तों का भुगतान न दिए जाने से अध्यापक वर्ग में प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।

व्यवसायिक शिक्षकों के लिए बने स्थायी नीति

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में शनिवार को व्यवसायिक शिक्षक संघ ने मासिक बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता राज्य संयुक्त सचिव नवनीत जसरौटिया ने की। इस मौके पर व्यवसायिक शिक्षकों को पेश आ रही दिक्क्त के बारे में चर्चा की गई।

हिमाचल में निकली है जॉब्स, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आगामी दिनों में करीब 203 शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों के पद भरे जाएंगे। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने पी.जी. सैंटर में रिक्त पड़े एसोसिएट प्रोफेसर के 26 और असिस्टैंट प्रोफेसर के 29 पदोंं को भरा जाएगा।

अनुबंध पर रखे शिक्षक तीन साल में हों नियमित

संवाद सहयोगी, ऊना : टीजीटी आ‌र्ट्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष संजीव राजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि अनुबंध से नियमित होने वाले शिक्षकों को पांच साल के सेवाकाल के स्थान पर तीन साल में नियमित किया जाएं।

पीटीए शिक्षकों को नियमित करे सरकार

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : पीटीए अनुबंध अध्यापक एवं प्राध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को राच्य उपाध्यक्ष रोशन लाल भारती के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा से भी मिला।

कई शिक्षक भी नहीं जानते ओएमआर शीट भरना


मुनीष गारिया, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अकसर देखा गया है कि परीक्षा हाल में नियुक्त स्टाफ को ओएमआर शीट भरने की जानकारी नहीं होती है। कई प्रशिक्षु सही तरीके से परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट नहीं भर पाते।

PTA Teachers को मिला मंत्रियों का आश्वासन

PTA Teachers  : पीटीए अनुबंध अध्यापक एवं प्राध्यापक संघ के राज्य उपाध्यक्ष रोशन लाल भारती की अध्यक्षता में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा से मिला।

UPTET news