; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

15 दिन के भीतर अध्यापकों के रिक्त पद नहीं भरे तो आंदोलन होगा

चम्बा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चिल्ली में अगर अगले 15 दिनों के भीतर रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को सरकार व शिक्षा विभाग ने नहीं भरा तो क्षेत्र के लोग अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए सड़क पर उतर आएंगे। यह बात वीरवार को चम्बा अनुसूचित जाति कल्याण संघ की अगुवाई में डी.सी. चम्बा से मिले इस स्कूल की एस.एम.सी. कमेटी के साथ अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस बारे में अपना मांग पत्र सौंपते हुए कही। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई संघ के अध्यक्ष के.एल. शाह ने की।

मोदी से तारीफ पाकर लौटे शिक्षक की 'खुली पोल', बताए गए उसके ये झूठ

शिमला। अभी दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के एकमात्र शिक्षक को शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया। जिससे जश्न के महौल में खलल पड़ गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि जिन मापदंडो के आधार पर जेबीटी शिक्षक सुनील धीमान को राष्ट्रीय सम्मान दिया गया,उन्हें पूरा किये बिना ही झूठ के सहारे सम्मान हासिल कर लिया।

UPTET news