संवाद सहयोग, मंडी : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। स्कूल पांच जून तक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में शिक्षकों के नाम भेज सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को पुरस्कार दिया जाता है। निदेशालय द्वारा पिछले पांच वर्ष में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों की सूची केंद्र सरकार को भेजी जाती है।
गत वर्ष की भांति इस साल भी शिक्षक पुरस्कार नियमों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। उपनिदेशक कार्यालयों में 10 जून तक जांच करने के बाद शिक्षकों के आवेदनों को निदेशालय भेजा जाएगा। जिला स्तर पर गठित की गई कमेटी प्रत्येक श्रेणी के पात्र दो-दो शिक्षकों के नाम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर गठित कर शिक्षकों की सूची प्रेषित करेगी।
----------------------
जिला के सभी स्कूल मुखियाओं को राष्ट्रीय व प्रदेशस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के बारे में अवगत किया गया है। पांच जून तक पात्र शिक्षकों का ब्योरा भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-कर्मदत्त शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC