शिमला| बीबीए,बीसीए में गेस्ट फैकल्टी के आधार पर शिक्षक रखे जाएंगे। इसके लिए विवि की ओर से सादे कागज पर आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी को 18 जून तक आवेदन करना होगा। 27 जून को सुबह 11 बजे कुलपति कार्यालय में साक्षात्कार होंगे। चयनित अभ्यर्थी को प्रति लेक्चरर के हिसाब से 500 रुपए मिलेंगे। जाे कि प्रतिमााह 25 हजार तय की गई है। यह जानकारी विवि की ओर से जारी की गई है।
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
िशक्षक नेता पर जांच क्या िबठाई कई शिक्षक पहुंच गए िनदेशालय
राजकीयअध्यापक संघ के अध्यक्ष के खिलाफ विभाग की ओर से बिठाई जांच को लेकर निदेशालय में दिनभर हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ। अपने नेता के खिलाफ शुरू हुई जांच से बिफरे टीचर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई छोड़ शिक्षा निदेशालय पहुंचे। करीब 30 टीचरों का प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ. दिनकर बुराथोकी से मिलने पहुंचा। टीचरों का तर्क था कि वे सभी छुट्टी लेकर निदेशालय आए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे।
घरेलू औरतें क्या-क्या रोजगार कर सकती हैं?
नई दिल्ली. भारतीय समाज में महिलाओं का विशिष्ट स्थान रहा हैं। घरेलू महिला और कामकाजी महिला की समाज में अहम भूमिका रही है, लेकिन आमतौर पर महिलाओं के सामने यह समस्या आती है कि वे अपने घर और परिवार का ख्याल रखने के चक्कर में उन्हें कॅरियर से समझौता करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री दरबार पहुंची शिक्षकों-गैर शिक्षकों की लड़ाई
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला : प्रदेश के शिक्षकों
और गैर शिक्षकों की लड़ाई मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गई है। प्रदेश
राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल
ने उच्च शिक्षा निदेशालय के ट्रांसफर सेल की शिकायत मुख्यमंत्री से की।
वीरेंद्र चौहान ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर सैल में अफसर मुख्यमंत्री के डीओ
नोट दबा रहे हैं। पैसे लेकर वहां काम हो रहा है।
कम रिजल्ट वाले शिक्षक दो दिन में दें जवाब
संवाद सहयोगी, धर्मशाला : बोर्ड कक्षाओं में कम रिजल्ट देने वाले
अध्यापकों को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा कि क्या कारण रहे कि
उनके विषय का परिणाम 25 प्रतिशत से कम रहा। साथ ही स्कूल मुखियों को भी
शिक्षक के स्पष्टीकरण पर अपने कॉमेंट्स देने होंगे।
दो वर्ष से स्कूल नहीं आए मैडम
संवाद सहयोगी, चंबा : गरोला के ककरी स्कूल में तैनात जेबीटी शिक्षिका
करीब दो वर्ष से नदारद हैं। इस कारण स्कूल में बच्चों की पढ़ाई ठप है।
शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षिका मीनू देवी को कई बार नोटिस भी जारी किया
है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)