; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

कम रिजल्ट वाले शिक्षक दो दिन में दें जवाब

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : बोर्ड कक्षाओं में कम रिजल्ट देने वाले अध्यापकों को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा कि क्या कारण रहे कि उनके विषय का परिणाम 25 प्रतिशत से कम रहा। साथ ही स्कूल मुखियों को भी शिक्षक के स्पष्टीकरण पर अपने कॉमेंट्स देने होंगे।
दो दिन के भीतर रिपोर्ट न देने वाले स्कूलों को शिक्षा विभाग कारण बताओ नोटिस जारी करे। यह बात बुधवार को अतिरिक्त शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश पीसी धीमान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जिलों के उपनिदेशकों को जारी किए हैं।
सभी राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के शैक्षणिक सत्र 2015-16 का रिकॉर्ड शिक्षा निदेशालय ने तलब किया है। 25 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने की बात कही गई है। इसके अलावा जिन अध्यापकों के विषय में विद्यार्थियों का परिणाम 25 प्रतिशत से कम है, उन्हें भी इसकी वजह बतानी होगी। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा कमल किशोर गुप्ता व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक दीपक किनायत ने बताया कि 25 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूल मुखियों व संबंधित विषय के अध्यापकों को दो दिन के भीतर जवाब जमा करवाना होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं और जमा दो का कम परिणाम आने पर स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news