; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सहायक आचार्यों की नियुक्ति को लकर एचपीयू ने लिया बड़ा फैसला

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला एचपीयू की कार्यकारी परिषद ने वर्ष 2012 से लेकर लटकी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के सहायक आचार्य पदों की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 60 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दे दी गई है।

बेनतीजा रही बैठक, कंप्यूटर शिक्षकों को नहीं मिली राहत

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल में जुलाई महीने से हड़ताल पर गए प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षकों को वीरवार को राज्य सचिवालय में प्रधान सचिव शिक्षा के साथ हुई बैठक में कोई राहत नहीं मिली है। करीब एक घंटा सचिवालय में चली बैठक बेनतीजा रही।

बनना चाहते हैं सरकारी टीचर तो तुरंत करें यहां अप्लाई, वैकंसी हैं- 6205, इससे अच्छा मौका अब नहीं मिलेगा

नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शिक्षकों और प्रिंसपल के 6205 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां पिंसिपल, प्रोजेक्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमेरी टीचर के पदों पर की जाएंगी. 

अब शिक्षक नहीं कर सकेंगे ICDEOL से B.Ed की पढ़ाई

शिमला: हिमाचल में अब कॉरेस्पोंडेंस से बी.एड. करने के इच्छुक शिक्षक इक्डोल (ICDEOL) से बी.एड. कोर्स नहीं कर पाएंगे। क्योंकि वे एन.सी.टी.ई. के नए नियमों के चलते पात्र ही नहीं होंगे। इनमें खास तौर से सामान्य शास्त्री कोर्स भाषा अध्यापक कोर्स कर चुके और सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले अब दूरवर्ती मोड से बी.एड. की डिग्री नहीं कर पाएंगे।

डाईट में शिक्षक व विभागीय अधिकारी उलझे

मंडी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में बीआरसी व आरपी के लिए आयोजित एकदिवसीय जनरल ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक व विभागीय अधिकारी उलझ पड़े, जिससे कुछ देर तक बहसबाजी होती रही तथा बाद में मामला शांत हो गया।

UPTET news