; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

EMRS स्कूलों में शिक्षक भर्ती की डेट बढ़ी, 31 May तक कर कर सकेंगे अप्लाई, यहां जानिए नया शिड्यूल

Eklavya Model Residential Schools (EMRS) में टीचर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. पहले लास्ट डेट 30 अप्रैल थी. 31 मई 2021 तक recruitment.nta.nic.in या tribal.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अब इस एप्लीकेशन को भरने के लिए आप 1 जून तक फीस जमा कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए देश भर के 17 राज्यों के अलग अलग एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में खाली पडी पोस्टों पर भर्ती होनी है.

शिक्षकों को ज्वाइनिंग में मेडिकल से छूट, कोरोना काल में अस्पतालों में तैनाती से पहले प्रमाणपत्र बनाना हुआ मुश्किल

शिमला

कोरोना काल के बीच शिक्षकों को ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल की छूट देने पर अब विचार होने लगा है। दरअसल कई ऐसे शिक्षक हैं, जो इन दिनों मेडिकल नहीं बना पा रहे हैं। अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों के लिए मेडिकल बनाने की सुविधा नहीं मिल रही है। शिक्षक जा तो रहे हैं, लेकिन पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी उनके मेडिकल नहीं बन पा रहे हैं। बता दे कि ज्यादातर जिला अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। इस वजह से भी मेडिकल बनाने में माथापच्ची शिक्षकों को करनी पड़ रही है। शिक्षकों की इस समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग इस पर छूट देने पर विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस बाबत शिक्षा अधिकारियों ने सरकार से भी अनुमति मांगी है। फिलहाल इस पर फैसला कब होता है, यह देखना अहम होगा।

सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में दाखिले की पहल

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : जिला के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की सत्र 2019-20 में को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा 10 अप्रैल तक अंग्रेजी माध्यम से एडमिशन करने जा रहा है।

शिक्षक बना हैवान, स्कूल के Washroom में नाबालिग छात्रा से किया ये घिनौना काम

ऊना: ऊना जिला के अंतर्गत आते उपमंडल अम्ब में गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में तैनात एक अध्यापक ने नाबालिग छात्रा से स्कूल के वॉशरूम में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। ऊना स्थित महिला थाना में पीड़िता ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए छात्रा का मैडीकल करवाने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी तथा आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।

वॉशरूम में गई छात्रा तो आरोपी अध्यापक भी आ गया पीछे

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में 15 वर्षीय छात्रा ने बताया कि शनिवार को वह रोजाना की तरह स्कूल गई थी। इसी दौरान करीब 11 बजे जब वह स्कूल के वॉशरूम में गई तो आरोपी अध्यापक भी उसी के पीछे आ गया। जहां उसने छात्रा के साथ रेप किया। स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्रा ने परिजनों आपबीती सुनाई, जिस पर परिजन उसे लेकर अम्ब थाना  पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। अम्ब पुलिस ने मामले को महिला थाना ऊना में ट्रांसफर कर दिया है।

क्या बोले एस.पी. ऊना




एस.पी. ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि अम्ब उपमंडल के एक स्कूल में कम्प्यूटर साइंस के अध्यापक पर छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप जड़ा है। पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 376 व पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया है। पीड़िता का मैडीकल भी करवाया गया है।

Himachal 10th Students Promote: दसवीं के छात्र प्रमोट, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा अंकों का फार्मूला

 शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal 10th Students Promote, कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। छात्र बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। प्री बोर्ड और फर्स्ट व सैकंड टर्म की परीक्षाओं के आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सरकार के इस निर्णय से दसवीं कक्षा के 1,16,954 छात्र अगली कक्षा में प्रमोट हो जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को छात्रों को पद्दोन्नत करने के लिए फार्मूला तैयार करने को कहा है।

समय पर ज्वाइनिंग न देने वाले कॉलेज शिक्षकों का तबादला होगा रद

 जागरण संवाददाता, शिमला : तबादलों को लेकर रोजाना शिक्षा निदेशालय में जुटने वाली भीड़ पर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेज प्रधानचार्यों से रिपोर्ट तलब की है। इसमें पूछा गया है कि कॉलेज काडर के कितने शिक्षकों के तबादले हुए हैं। इनमें से कितने शिक्षकों ने नियुक्तियां दी हैं। इसमें कितने ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने

HPSSC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 379 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई

 HPSSC Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर (JE) और फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 379 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती (HPSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 09 मई 2021 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वो आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल में दसवीं के छात्रों को प्रमोट करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने बनाया प्रारूप, SOS परीक्षार्थियों ने बिगाड़ा गणि‍त

 धर्मशाला, मुनीष गारिया। Himachal 10th Students Promote, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हिमाचल प्रदेश सरकार ने दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट कर जमा एक में भेजने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। बोर्ड की ओर से इसको लेकर प्रस्तावित प्रारूप तैयार भी किया है, लेकिन इस पर शिक्षक संघों, निजी स्कूल संचालकों के विचार विमर्श करने के बाद प्रदेश सरकार को अनुमति के लिए भेजा जाएगा।

UPTET news