The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में दाखिले की पहल
सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में दाखिले की पहल
सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में दाखिले की पहल
0
संवाद सहयोगी, हमीरपुर : जिला के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर
रहे विद्यार्थियों की सत्र 2019-20 में को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा 10
अप्रैल तक अंग्रेजी माध्यम से एडमिशन करने जा रहा है। निजी स्कूलों में
विद्यार्थियों में अंग्रेजी विषय में शिक्षा प्राप्त कर रहे क्रेज को कम
करने को लेकर उच्च उप शिक्षा निदेशक द्वारा इस प्रयास को पहल की है। जिला
में प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा हर कक्षा बार विद्यार्थियों
का पूरा ब्यौरा प्रत्येक निजी स्कूल को देना होगा । जिला के निजी स्कूलों
में प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग की ओर से 15 प्रतिशत सीट गरीब परिवारों
के विद्यार्थियों को प्रवेश देना है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश
भर के सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए जमा दो की शिक्षा नि:शुल्क है।
शिक्षा विभाग द्वारा नए सत्र से अब लड़कों को भी अंग्रेजी माध्यम से उच्च
शिक्षा को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। जिला के सरकारी स्कूलों में शिक्षा
प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के शिक्षण स्तर में और बढ़ौतरी हो सके।
वहीं, उच्च उप शिक्षा निदेशक जसवंत सिंह ने बताया कि सरकारी तथा निजी
स्कूलों में प्रवेश की तिथि 10 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। शिक्षा विभाग
में जिला के सरकारी स्कूलों में कलस्टर स्तर पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा
प्रदान करने जा रहा है। उच्च तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अंग्रेजी,
गणित के अलावा दूसरे विषयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का
निर्णय लिया है। जिला में करीब 140 स्कूलों में पहली बार अंग्रेजी विषय में
गणित, साइंस तथा अन्य दूसरे विषयों में शिक्षा प्राप्त होगी।