; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बैकडोर भर्ती की जिद नहीं छोड़ रहे कुछ मंत्री

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : जयराम सरकार के कुछ मंत्री शिक्षा विभाग में बैकडोर भर्ती की जिद नहीं छोड़ रहे। दबाव इतना है कि 24 जुलाई को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में एसएमसी भर्ती का मसला फिर चर्चा के लिए मंगवाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर शिक्षा विभाग इन एक्शन, इन प्रवक्ताओं को भेजा बैकफुट पर

नाहन गत वर्ष एक्स सर्विस सिन्योरिटी के आधार पर पदोन्नति प्राप्त करने के मुददे पर फैसला आने के बाद शिक्षा विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदशों को अमलीजामा पहनाने में लग गया है, इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के करीब 11 प्रवक्ताओं को उनके वर्तमान पद से हटा कर वापस उसी पद पर भेज दिया गया है।

बैचवाइज जेबीटी में अब 10 की बजाय भरे जाएंगे 24 पद

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना में नौकरी के इंतजार में बैठे प्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैचवाइज भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ा दिया है। अब जिले में 10 की बजाय 24 पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 20 जुलाई को ऊना में अनुबंध आधार पर भरने के लिए काउंस¨लग होगी।

टीजीटी की 465 पोस्टें बैच वाइज और 571 कमीशन से भरी जाएंगी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग में टीजीटी के 1036 पदों को भरा जा रहा है। इसमें 465 पद बैच वाइज जबकि 571 पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। बैच वाइज

UPSC Civil Services Prelims Result 2018 हुआ घोषित, बस ​एक क्लिक में यहां से करें चेक

UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 (UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018) के नतीजे जारी कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते है। आपको बता दें यूपीएससी सिविल सेवा प्री एग्जाम में करीब 3 लाख स्टूडेंट बैठे थे। इस परीक्षा के द्वारा करीब 782 सीटों को भरा जाएगा।

टीजीटी की 465 पोस्टें बैच वाइज और 571 कमीशन से भरी जाएंगी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग में टीजीटी के 1036 पदों को भरा जा रहा है। इसमें 465 पद बैच वाइज जबकि 571 पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे।

UPTET news