; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बैचवाइज जेबीटी में अब 10 की बजाय भरे जाएंगे 24 पद

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला ऊना में नौकरी के इंतजार में बैठे प्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैचवाइज भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ा दिया है। अब जिले में 10 की बजाय 24 पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 20 जुलाई को ऊना में अनुबंध आधार पर भरने के लिए काउंस¨लग होगी।

लंबे समय से नौकरी की आस में बैठे बेरोजगारों के पास नौकरी पाने का मौका है। बैच आधार पर मेरिट तैयार होगी और प्रमाणपत्रों की जांच के बाद विभाग चयनित उम्मीदवारों को सीधे नियुक्तिपत्र देगा और उनके पास नौकरी होगी। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिसमें नियमित होने तक चयनित शिक्षकों को 8910 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
-------------------
ये भरे जाएंगे पद
सामान्य श्रेणी : 11
सामान्य श्रेणी आइआरडीपी : 1
सामान्य श्रेणी स्वतंत्रता श्रेणी आरक्षित : 1
ओबीसी : 3
ओबीसी आइआरडीपी : 2
अनुसूचित जाति : 4
अनुसूचित जाति आइआरडीपी : 1

अनुसूचित जनजाति : 1
------------------
ये चाहिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंक के साथ दस जमा दो उत्तीर्ण, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उम्मीदवार के पास जेबीटी में दो साल का डिप्लोमा होने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश बोर्ड धर्मशाला या हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर से टेट परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
---------------

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक एचआर गुलेरिया ने बताया कि जिला के विभिन्न रो•ागार कार्यालयों में पंजीकृत पात्र अभ्यार्थी इस काउंस¨लग में भाग ले सकते हैं। अन्य जिलों के पात्र उम्मीदवार, जो प्रदेश के किसी भी रो•ागार कार्यालय में पंजीकृत हैं, भी इस काउंस¨लग में हिस्सा लेने के पात्र होंगे। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक दस्तावे•ाों इत्यादि के बारे में जानकारी के लिए आप जिला प्रारंभिक विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं। यदि किसी उप वर्ग से पात्र अभ्यर्थी आवेदन नहीं करता है तो संबंधित उप वर्ग को सामान्य वर्ग से भरा जाएगा।

UPTET news