; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

17 पदों की दौड़ में 67 प्रशिक्षित बेरोजगार

संवाद सहयोगी, ऊना : शिक्षा विभाग की ओर से जिला ऊना के सरकारी स्कूलों में ¨हदी व ड्राइंग अध्यापकों के 17 पद भरे जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के पास 67 प्रशिक्षित बेरोजगारों के आवेदन आए थे। शिक्षा विभाग की ओर से सीएंडवी अध्यापकों के लिए साक्षात्कार 23 और 24 सितंबर को लिए गए थे।

टेट पास करने के बावजूद रखा साक्षात्कार से वंचित

बिलासपुर : सुरेंद्र कुमार पुत्र दलेल सिंह गांव झलेड़ जंगल तहसील सदर बिलासपुर ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें भाषा अध्यापक बनने से वंचित कर दिया गया है। इस बार उन्हें काल लैटर तक नहीं आया है। सुरेंद्र ने बताया कि वह एससी आइआरडीपी में आते हैं।

नए सत्र में अपग्रेड होंगे 12 स्कूल

कुल्लू/ बंजार आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह ने कहा है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में इस शैक्षणिक सत्र में कुल 32 नए शिक्षण संस्थान खोले गए हैं या अपग्रेड किए हैं। आगामी सत्र में 12 अन्य स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के पास ही गुणात्मक शिक्षा मिल रही है।

चार जिलों में विद्यार्थियों को मिली निशुल्क वर्दी

राज्य ब्यूरो, शिमला : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जमा एक व जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क वर्दी मिलनी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री वर्दी योजना के तहत किन्नौर, लाहुल स्पीति, मंडी व चंबा जिलों के स्कूलों से वर्दी बांटने का काम शुरू किया है। अन्य जिलों के लिए भी वर्दी की खेप जल्द पहुंच जाएगी।

गुरु ही नहीं.. पढ़ें कैसे : अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द भर्ती

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर विभिन्न योजनाओं को चला रही है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण देने के अलावा सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद जब स्कूलों में अध्यापक ही नहीं होंगे तो बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा कौन देगा।

बेरोजगार विशेष शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सुंदरनगर : बेरोजगार विशेष शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंडी में मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह से मिला और उन्हें नौकरी संबंधित मांगों का एक ज्ञापन दिया। संघ की सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि अन्य प्रदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी सर्वशिक्षा अभियान के तहत उनकी नियुक्तियों की माग उठाई।

20 दिनों बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जेबीटी शिक्षक का हत्यारोपी

आनी : आखिर जेबीटी शिक्षक कर्म चंद की हत्या के 20 दिनों के बाद डिंगीधार पंचायत के टिपरी गांव के फरार हत्यारोपी सेस राम पुलिस की गिरफ्त में है। सेस राम को एसएचओ निरमंड संतोष कुमार, हैड कांस्टेबल परमिंदर और कांस्टेबल विपन कुमार की टीम ने शिमला जिला के रोहड़ू के बसूनी गांव से रविवार देर शाम गिरफ्तार किया, जिसे रविवार रात को ही आनी पहुंचा दिया गया।

UPTET news