कुल्लू/ बंजार आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह ने कहा है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में इस शैक्षणिक सत्र में कुल 32 नए शिक्षण संस्थान खोले गए हैं या अपग्रेड किए हैं। आगामी सत्र में 12 अन्य स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के पास ही गुणात्मक शिक्षा मिल रही है।
कर्ण सिंह सोमवार को सैंज घाटी के शैंशर में बंजार ब्लॉक के प्राइमरी स्कूलों की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में बंजार ब्लॉक के कुल आठ जोनों के 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। कर्ण सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस दौरान बंजार के हर इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है। इनमें बंजार में एचआरटीसी के सब डिपो, आईपीएच व पीडब्ल्यूडी के डिवीजन, सैंज व गाड़ागुशैणी में कालेजों की स्थापना, लारजी में अग्निशमन केंद्र और दमोठी सब्जी मंडी की स्थापना जैसे बड़े विकास कार्य शामिल हैं। सैंज में शीघ्र ही खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खोल दिया जाएगा। जबकि लारजी में विद्युत उपमंडल खोलने की प्रक्रिया जारी है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले 46 कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया भी सरकार के विचाराधीन है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैंशर के भवन के लिए 66 लाख की धनराशि मंजूर की गई है। जिसमें से 32 लाख खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि न्यूली-शैंशर सड़क को लोक निर्माण विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सैंज-न्यूली सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए। शैंशर पंचायत के गांव जंगला में ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा जिससे 70 घरों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर आयुर्वेद मंत्री ने प्राइमरी खेल प्रतियोगिता की आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मनोरमा ने आयुर्वेद मंत्री का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलवंत पठानिया, डीएफओ कृपाशंकर, जय बिहारी लाल, सुरेंद्र शर्मा, आदित्य विक्रम सिंह, टीसी महंत, मोती राम पालसरा, भोपाल ठाकुर और अमर ठाकुर उपस्थित रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
कर्ण सिंह सोमवार को सैंज घाटी के शैंशर में बंजार ब्लॉक के प्राइमरी स्कूलों की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में बंजार ब्लॉक के कुल आठ जोनों के 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। कर्ण सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस दौरान बंजार के हर इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है। इनमें बंजार में एचआरटीसी के सब डिपो, आईपीएच व पीडब्ल्यूडी के डिवीजन, सैंज व गाड़ागुशैणी में कालेजों की स्थापना, लारजी में अग्निशमन केंद्र और दमोठी सब्जी मंडी की स्थापना जैसे बड़े विकास कार्य शामिल हैं। सैंज में शीघ्र ही खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खोल दिया जाएगा। जबकि लारजी में विद्युत उपमंडल खोलने की प्रक्रिया जारी है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले 46 कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया भी सरकार के विचाराधीन है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैंशर के भवन के लिए 66 लाख की धनराशि मंजूर की गई है। जिसमें से 32 लाख खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि न्यूली-शैंशर सड़क को लोक निर्माण विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सैंज-न्यूली सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए। शैंशर पंचायत के गांव जंगला में ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा जिससे 70 घरों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस मौके पर आयुर्वेद मंत्री ने प्राइमरी खेल प्रतियोगिता की आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मनोरमा ने आयुर्वेद मंत्री का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलवंत पठानिया, डीएफओ कृपाशंकर, जय बिहारी लाल, सुरेंद्र शर्मा, आदित्य विक्रम सिंह, टीसी महंत, मोती राम पालसरा, भोपाल ठाकुर और अमर ठाकुर उपस्थित रहे।