; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डॉ. राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

डॉ.राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे।

चार सितंबर को 13 हजार अभ्यर्थी देंगे अध्यापक पात्रता परीक्षा

ब्यूरो/अमर उजाला, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से चार सितंबर को लिए जाने वाले टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) में 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। दो सत्रों में चार सितंबर को होने वाले टेट के लिए बोर्ड ने रोलनंबर जारी कर दिए हैं। तीन चरणों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले चरण में जेबीटी और शास्त्री टेट लिया जाएगा।

शिक्षकों की कमी दूर न हुई तो सड़क पर उतरेंगे

ब्यूरो/अमर उजाला/ऊना कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में सरकार ने यदि शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। विधायक कंवर सोमवार को घरवासड़ा हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एडीएम राजेश मारिया से मिले।
उन्होंने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।

UPTET news