; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, नवंबर में हुए एग्जाम का रिजल्ट hpbose.org पर ऐसे करें डाउनलोड

 नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of Secondary Education, HPBoSE) ने आज, 6 जनवरी, 2022 को नवंबर सत्र के लिए नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आवेदन संख्या या रोल नंबर का उपयोग करके एचपी टीईटी 2021 का अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

HPTET Result 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें Check

HPTET November Result 2021 : आज HPTET के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट hpbose.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

अध्यापक पात्रता परीक्षा: कृपांक लेकर भी फेल हो गए भावी शिक्षक

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से तीन विषयों में कृपांक देने के बाद भी भावी अध्यापक टेट को पास नहीं कर पाए हैं। बोर्ड ने उर्दु, पंजाबी और टीजीटी मेडिकल विषय में एक-एक कृपांक दिए थे। बावजूद इसके भावी अध्यापकों का अध्यापक पात्रता परीक्षा को पास करने का आंकड़ा बहुत कम है। परीक्षा के बाद बोर्ड ने अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, सीधा इस लिंक से करें डाउनलोड

 HPTET November Result 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम (HPTET November Result 2021) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा घोषित कर दिया गया है। इन लिखित परीक्षाओं में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए हैं वो अपना परिणाम एचपीबीओएसई (HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं।

प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने लिपिक वर्ग के वेतन विसंगतियों पर व्यक्त किया रोष

 नूरपुर, संवाद सहयोगी। गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने छठे वेतन आयोग की अधिसूचना के आधार पर लिपिक वर्ग के वेतन में हुई वेतन विसंगति पर गहरा रोष व्यक्त किया है। गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष संदीप पठानिया ने कहा कि पूर्व में 2009 और 2012 के स्केल में भी लिपिक वर्ग के साथ भेदभाव किया गया और वर्ष 2006 से 2011 तक लिपिकों को कम ग्रेड-पे और कम पे-बैंड में शोषण किया गया था और जब यह गलती तत्कालीन सरकार ने सुधारी तो उन स्केलों को छोड़ने के लिए 2.59 को गुणाक दिया जा रहा है।

यूजीसी के 7वें वेतनमान को शीघ्र लागू करे सरकार

 अमर उजाला ब्यूरो

शिमला। यूजीसी के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने की मांग को लेकर विवि और कॉलेजों के शिक्षक एकजुट हो गए हैं। विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों ने संयुक्त कार्य समिति की बैठक में यह मांग उठाई।

UPTET news