; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

551 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा, 114 टीजीटी बने प्रिंसिपल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है. राज्‍य सरकार ने अपने 551 शिक्षकों को पदोन्नति दी है. इन 551 में से 437 टीजीटी को पीजीटी के पद पर प्रमोट किया और 114 टीजीटी शिक्षकों को मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नति मिली.

ई पैंशन पॉलिसी पर बिफरे शिक्षक, जमकर की नारेबाजी

चम्बा: सरकार ने अध्यापक वर्ग को अगर 2003 की नई पैंशन पॉलिसी से बाहर निकालकर पुरानी पॉलिसी के दायरे में नहीं लाया तो यह वर्ग अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

HRD मंत्री जावड़ेकर ने मंगाई पूरे देश के टीचर्स की जानकारी, फर्जी शिक्षक होंगे बेनकाब

नई दिल्ली: देश के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पूरे देश से लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। देश में सभी शिक्षकों के लिए एक पोर्टल तैयार हो रहा है, जिसमें सभी की निजी जानकारी भी दी जाएगी।

सरकार को सुझाव : आजाद भारत में पढ़ाई करने वाले एक भी शिक्षक को नोबल पुरस्कार नहीं मिला, जानते हैं क्यों ?

आजाद भारत में शिक्षा प्राप्त एक भी व्यक्ति नोबल पुरस्कार नहीं प्राप्त कर सका। रवीन्द्र नाथ टैगोर और सीवी रमन की शिक्षा आजादी के पहले हुई थी और खुर्राना, चन्द्रशेखर तथा अमर्त्यसेन को विदेशों में की गई रिसर्च पर पुरस्कृत किया गया।

अच्छा रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को तोहफा देने की तैयारी, मांगें आवेदन

ब्यूरो/अमर उजाला, ‌शिमला बोर्ड कक्षाओं में 90 फीसदी से अधिक परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सेवा विस्तार दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जमा दो कक्षा का परिणाम जारी होते ही साल 2012-13 से 2016-17 तक बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

UPTET news