सरकार और निजी स्कूल संचालकों की लड़ाई के बीच में जहां अभिभावक पिसने को
मजबूर हैं। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी इससे बाधित होगी। जहां सरकार निजी
स्कूल संचालकों पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है। वहीं निजी स्कूल
संचालकों ने सरकार की योजनाओं पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
फीस में सालाना दस फीसदी से भी कम हो रही बढ़ोतरी
सुंदरनगर (मंडी)। निजी स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा के नाम पर उन पर लगाए जा
रहे लूट शब्द के प्रयोग पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि लूट हथियारों
की नोक पर होती है जबकि वे जो कार्य करते हैं, वह पूरी तरह से पारदर्शी
होता है। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि शिक्षा के प्रचार और प्रसार में
निजी क्षेत्र अहम भूमिका निभा रहा है।
निजी स्कूलों को दो टूक-हाईकोर्ट की गाइडलाइन मानें वरना कार्रवाई झेलें
ऊना। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के साथ बैठक कर आखिरी बार निर्देश जारी
कर सचेत कर दिया है कि अगर उन्होंने हाई कोर्ट की गाइडलाइन को जल्द लागू
नहीं किया तो वे कानूनी कार्रवाई के लपेटे में आ सकते हैं।
आदेश जारी होने पर भी निजी स्कूलों की नहीं पहुंच रही रिपोर्ट
बिलासपुर। जिले के 20 प्रतिशत निजी स्कूल अभी भी शिक्षा विभाग के पास अपनी
सालाना रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा रहे हैं। बीते शुक्रवार को निजी स्कूलों के
साथ विभाग की हुई बैठक में भी जिले के 14 स्कूल अनुपस्थित पाए गए। इसके
चलते उच्च शिक्षा उपनिदेशक द्वारा कड़े आदेश जारी किए गए थे कि शनिवार को
सुबह 10 बजे से पहले रिपोर्ट दर्ज करवाएं, लेकिन हुआ ऐसा कि अभी तक 20
प्रतिशत स्कूलों की रिपोर्ट आना बाकि रह गई है। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते
हैं कि निजी स्कूल सरकारी आदेशों की अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़
रहे। वहीं, अगर जल्द ही यह स्कूल अपनी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते हैं तो
विभाग इन स्कूलों को डिफाल्टर घोषित भी करने जा रहा है।
आदेश जारी होने पर भी निजी स्कूलों की नहीं पहुंच रही रिपोर्ट
बिलासपुर। जिले के 20 प्रतिशत निजी स्कूल अभी भी शिक्षा विभाग के पास अपनी
सालाना रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा रहे हैं। बीते शुक्रवार को निजी स्कूलों के
साथ विभाग की हुई बैठक में भी जिले के 14 स्कूल अनुपस्थित पाए गए। इसके
चलते उच्च शिक्षा उपनिदेशक द्वारा कड़े आदेश जारी किए गए थे कि शनिवार को
सुबह 10 बजे से पहले रिपोर्ट दर्ज करवाएं, लेकिन हुआ ऐसा कि अभी तक 20
प्रतिशत स्कूलों की रिपोर्ट आना बाकि रह गई है। ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते
हैं कि निजी स्कूल सरकारी आदेशों की अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़
रहे। वहीं, अगर जल्द ही यह स्कूल अपनी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते हैं तो
विभाग इन स्कूलों को डिफाल्टर घोषित भी करने जा रहा है।
ESIC करेगा 2,258 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन.. देखें डिटेल
नई दिल्ली। ESIC यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम
ने यूडीसी और स्टेनोग्राफर के 2,258 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
बिलासपुर में थल सेना की भर्ती, जानिए आवेदन की तिथि और पद से जुड़ी जानकारी
बिलासपुर। भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 1
जून से 10 जून तक बहतराई स्टेडियम में किया जाएगा।
Subscribe to:
Comments (Atom)