; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकार! बिना वेतन कैसे पालें परिवार

संवाद सूत्र, जवाली : प्रदेशभर के स्कूलों में कार्यरत 1428 कंप्यूटर शिक्षक चार माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रोशन लाल मेहता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दलजीत मन्हास ने महाराणा प्रताप भवन लब में आयोजित बैठक में कहा कि वेतन न मिलने से परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया।

JBT के संशोधित आरएंडपी वेबसाइट में

हिमाचल दस्तक । मंडी
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अब JBT के संशोधित आरएंडपी नियम को अपनी वेबसाइट में शामिल कर लिया है। अब JBT भर्ती बैच व कमीशन से होने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते कुछ साल से टेट मेरिट को आधार बनाकर जेबीटी की भर्ती करवाई जा रही थी।

UPTET news