; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अनदेखी से खफा C & V शिक्षकों ने किया बड़ा ऐलान

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को इस बार बोर्ड परीक्षाओं तथा पेपर मूल्यांकन के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश भर में तैनात सी. एंड वी. शिक्षक इस बार बोर्ड की परीक्षाओं तथा पेपर मूल्यांकन के कार्य का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे।

2000 SMC शिक्षकों को सरकार ने दिया बड़ा झटका

शिमला: प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में तैनात करीब दो हजार पीरियड बेसिस एसएमसी शिक्षकों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। विंटर वैकेशन स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन अभी तक सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों का अनुबंध कार्यकाल नहीं बढ़ाया है, जिससे इन शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे लगभग 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।

पी.जी.टी. शिक्षकों से अन्याय कर रही सरकार

नई दिल्ली : पी.जी.टी. शिक्षक प्रदेश में 26 अप्रैल, 2010 के पश्चात लगातार अन्याय का पात्र बनते आ रहे हैं। जिला स्तरीय बैठक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाल हमीरपुर में हुई।

सुरंगाली स्कूल में दस साल से शिक्षक नहीं


संवाद सहयोगी, सुरंगानी : राजकीय उच्च पाठशाला सुरंगानी में स्टाफ की कमी है। स्कूल में तीन साल से टीजीटी आ‌र्ट्स, क्लर्क व दस साल से एलए का पद रिक्त है। स्कूल में 250 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

2 हजार एस.एम.सी. शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार

शिमला : विंटर वैकेशन स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन अभी तक सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों का अनुबंध कार्यकाल नहीं बढ़ाया है, जिससे इन शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे लगभग 2,000 शिक्षक ों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।

7000 PTA शिक्षकों को किया जाए नियमित

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पी.टी.ए. शिक्षक संघर्ष मंच ने सरकार द्वारा नियमित करने के वायदे को पूरा करने की पुरजोर मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश पटियाल, महासचिव संजीव ठाकुर, सचिव

सरकारी नौकरी: शारीरिक शिक्षक के 616 पदों पर निकली वैकेंसी, Apply soon

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक के 616 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 04 मार्च 2017 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPTET news