शिमला: प्रदेश के शीतकालीन
स्कूलों में तैनात करीब दो हजार पीरियड बेसिस एसएमसी शिक्षकों को सरकार ने
बड़ा झटका दिया है। विंटर वैकेशन स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं
शुरू हो गई हैं लेकिन अभी तक सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों का अनुबंध
कार्यकाल नहीं बढ़ाया है, जिससे इन शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे
लगभग 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।
इससे पूर्व कक्षाएं
शुरू होने से पहले ही उक्त शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया
जाता था। इस दौरान विंटर वैकेशन स्कूलों में सेवाएं देने वाले एस.एम.सी.
शिक्षकों का अनुबंध लटका है जबकि समर वैकेशन स्कूलों में मार्च माह में
अनुबंध कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा।एसएमसी शिक्षकों को था कांट्रेक्ट रिन्यू होने का इंतजार
31 दिसंबर, 2016 को एक साल का कांट्रेक्ट पूरा कर चुके एसएमसी शिक्षकों को कांट्रेक्ट रिन्यू होने का इंतजार था। जनवरी महीने में शिक्षकों ने होटल पीटरहॉफ शिमला में सम्मेलन कर मुख्यमंत्री और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को सम्मानित किया था। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने एसएमसी शिक्षकों के लिए अनुबंध नीति बनाने का आश्वासन दिया था। इन दिनों शिक्षक अनुबंध नीति आने के इंतजार में थे, लेकिन नीति की घोषणा होना तो दूर शिक्षकों को एक्सटेंशन भी नहीं मिल सकी है।