; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल में भी स्कूल को अपग्रेड करने की उठी मांग, गेट पर ताला जड़कर भूख हड़ताल पर बैठीं

हिमाचल के जिला बिलासपुर के दबट गांव के स्कूल की छात्राएं अपग्रेड कराने की मांग को लेकर स्कूल गेट पर डटी हुई हैं. छात्राओं ने स्कूल के गेट पर ताला जड़  दिया और बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गईं. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से  आश्वासन मिलने के बाद छात्राओं ने भूख हड़ताल वाप​स ले लिया है.

शिक्षा विभाग ने जारी किया वार्षिक खेलकूद कैलेंडर

रारंभिकशिक्षा विभाग ने डीएसएस की आमसभा का आयोजन करते हुए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाभर के सभी स्कूलों के प्रिसिंपल, हैडमास्टर पीईटी, डीपी ने भाग लिया। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलवंत सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।

5 जून तक ले सकेंगे प्लस वन प्लस टू में एडमिशन

शिमला| प्लसवन और प्लस टू में दाखिले से वंचित छात्रों को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्लस वन और प्लस टू में एडमिशन की डेट को 10 रुपए लेटफीस के साथ 5 जून तक बढ़ा दिया है।

सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ कोर्ट जाएंगे शिक्षक

राज्य ब्यूरो, शिमला। राजकीय अध्यापक संघ प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ कोर्ट में दस्तक देगा। शिक्षा विभाग की ओर से धरने प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का ब्यौरा मांगने का संघ ने कड़ा विरोध किया है। संघ का कहना है कि यह गैर जरूरी कार्रवाई है जो अध्यापकों के मौलिक अधिकारों का हनन है।

शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अनुबंध पर कार्यरत 1051 TGT हुए Regular

शिमला: प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अनुबंध पर कार्यरत 1051 टी.जी.टी. की सेवाओं को नियमित किया है। बता दें कि सी.एम. वीरभद्र ने हाल ही में हिमाचल दिवस पर घोषणा करते हुए अनुबंध कार्यकाल को 5 साल से घटाकर 3 साल कर दिया था।

शिक्षा विभाग ने 1051 TGT को नियमित करने के आदेश जारी

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
शिक्षा विभाग ने 1051 TGT को नियमित करने के आदेश वीरवार को जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी विभागों में से अभी तक तीन वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों की ये सबसे बड़ी संख्या वाली लिस्ट जारी हुई है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की लिस्ट उन्हें दिए गए स्टेशन के साथ जारी कर दी है।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए केंद्र सरकार लाएगी बिल: जावड़ेकर

जेएनएन, चंडीगढ़। उत्तर भारत के आठ राज्यों की शिक्षा संबंधी क्षेत्रीय कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चंडीगढ़ पहुंचे। जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नया बिल लाने की तैयारी कर रही है।

पीटीए का वेतन अनुबंध के बराबर करने की तैयारी, 7500 स्कूलों में तैनात

शिमला. पूर्वमें कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों में पीटीए आधार पर शिक्षकों की नियुक्तियां की गई थी। 7500 के करीब शिक्षकों को स्कूलों में तैनात कर दिया गया था। सरकार बदलने के बाद भर्तियों के इन मामलों पर जांच बैठाई गई।

UPTET news