रारंभिकशिक्षा विभाग ने डीएसएस की आमसभा का आयोजन करते हुए वार्षिक खेलकूद
प्रतियोगिता के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके लिए जिला स्तरीय बैठक का
आयोजन किया गया। जिसमें जिलाभर के सभी स्कूलों के प्रिसिंपल, हैडमास्टर
पीईटी, डीपी ने भाग लिया। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलवंत सिंह पठानिया
ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
प्रारंभिक शिक्षा खेल प्रभारी नरेन्द्र ने मुख्यतिथि का स्वागत टोपी, मफलर स्मृति चिन्ह दे कर किया गया। इस बैठक में खंड, जिला स्तर की खेलों की तिथि निर्धारित की गई। जिसमें खंड स्तर के सभी छः खंडों में 13 से 15 जून तक होने वाली छात्र वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता में आनी खंड रावमा खनाहग, बंजार खंड पुजाली, कुल्लू वन की शमशी, कुल्लू दो की वांशिग, नगर रावमा पाठशाला कटराई और निरमंड की रावमा पाठशाला अरसू में आयेाजित होगी। छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता 10 से 12 जुलाई को होगी जिसमें खंड आनी की रावमा पाठशाला तांदी में, बंजार खंड की रावमा पाठशाला मंगलौर में, कुल्लू वन शमशी, कुल्लू दो की खराहल, नगर की हरीपुर, निरमंड की राउपा दुराह में आयेाजित होगी। जिला स्तरीय छात्र वर्ग एंव छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता 18 अगस्त से 21 अगस्त तक रावमा पाठशाला नमहोंग में होंगी। जिला स्तरीय एथलैटिक मेजर गेम 25 से 28 अगस्त तक ढालपुर स्कूल में आयोजित होगी।
प्रारंभिक शिक्षा खेल प्रभारी नरेन्द्र ने मुख्यतिथि का स्वागत टोपी, मफलर स्मृति चिन्ह दे कर किया गया। इस बैठक में खंड, जिला स्तर की खेलों की तिथि निर्धारित की गई। जिसमें खंड स्तर के सभी छः खंडों में 13 से 15 जून तक होने वाली छात्र वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता में आनी खंड रावमा खनाहग, बंजार खंड पुजाली, कुल्लू वन की शमशी, कुल्लू दो की वांशिग, नगर रावमा पाठशाला कटराई और निरमंड की रावमा पाठशाला अरसू में आयेाजित होगी। छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता 10 से 12 जुलाई को होगी जिसमें खंड आनी की रावमा पाठशाला तांदी में, बंजार खंड की रावमा पाठशाला मंगलौर में, कुल्लू वन शमशी, कुल्लू दो की खराहल, नगर की हरीपुर, निरमंड की राउपा दुराह में आयेाजित होगी। जिला स्तरीय छात्र वर्ग एंव छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता 18 अगस्त से 21 अगस्त तक रावमा पाठशाला नमहोंग में होंगी। जिला स्तरीय एथलैटिक मेजर गेम 25 से 28 अगस्त तक ढालपुर स्कूल में आयोजित होगी।