हिमाचल के जिला बिलासपुर के दबट गांव के स्कूल की छात्राएं अपग्रेड
कराने की मांग को लेकर स्कूल गेट पर डटी हुई हैं. छात्राओं ने स्कूल के
गेट पर ताला जड़ दिया और बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गईं. हालांकि, शिक्षा
विभाग के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद छात्राओं ने भूख हड़ताल
वापस ले लिया है.
स्कूली छात्राओं की मानें तो हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र ने श्री नैनादेवी जी में इस बात की उद्घोषणा की थी कि दबट स्थित इस स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड किया जाएगा. हालांकि, अभी तक स्कूल अपग्रेड करने की दिशा में कोई भी पहल नहीं की गई है.
छात्राएं स्कूल के बाहर मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठी रहीं और वे किसी को भी स्कूल के अंदर नहीं जाने दे रही थीं. इस स्कूल में 118 छात्राओं को 5 अधयापक मिलकर पढ़ा रहे है. छात्रा वंदना शर्मा का कहना है कि इस गांव में कोई सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं है.
इस गांव की लड़कियों को 12वीं पढ़ने के लिए 6 किमी. दूर मज़ारी गाव का रास्ता तय करना पड़ता है. सुनसान इलाका होने की वजह से यह दूरी तय करना लड़कियों और उनके मां—बाप को मुनासिब नहीं लगता. नतीजा यह होता कि वे 10वीं के आगे नहीं पढ़ पाती हैं.
वहीं, दूसरी ओर स्कूल के अध्यापक की मानें तो उन्होंने सारा मामला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को बता दिया और जल्द ही कोई हल निकल कर सामने आ जाएगा. फिलहाल,बिलासपुर के शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमर सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद छात्राओं ने भूख हड़ताल खत्म कर दिया गया है.
स्कूली छात्राओं की मानें तो हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र ने श्री नैनादेवी जी में इस बात की उद्घोषणा की थी कि दबट स्थित इस स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड किया जाएगा. हालांकि, अभी तक स्कूल अपग्रेड करने की दिशा में कोई भी पहल नहीं की गई है.
छात्राएं स्कूल के बाहर मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठी रहीं और वे किसी को भी स्कूल के अंदर नहीं जाने दे रही थीं. इस स्कूल में 118 छात्राओं को 5 अधयापक मिलकर पढ़ा रहे है. छात्रा वंदना शर्मा का कहना है कि इस गांव में कोई सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं है.
इस गांव की लड़कियों को 12वीं पढ़ने के लिए 6 किमी. दूर मज़ारी गाव का रास्ता तय करना पड़ता है. सुनसान इलाका होने की वजह से यह दूरी तय करना लड़कियों और उनके मां—बाप को मुनासिब नहीं लगता. नतीजा यह होता कि वे 10वीं के आगे नहीं पढ़ पाती हैं.
वहीं, दूसरी ओर स्कूल के अध्यापक की मानें तो उन्होंने सारा मामला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को बता दिया और जल्द ही कोई हल निकल कर सामने आ जाएगा. फिलहाल,बिलासपुर के शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमर सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद छात्राओं ने भूख हड़ताल खत्म कर दिया गया है.