; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा मंत्री बोले, सभी शिक्षकों के लिए बनेगी एक समान नीति

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए एक समान नीति बनाई जाएगी। अस्थायी शिक्षकों सहित सभी को इसके दायरे में लाया जाएगा ताकि प्रदेश में समान काम पर शिक्षकों को समान वेतन मिले।

शिक्षकों का फीडबैक तो ले लिया, तीन वर्ष से अभी तक कंपाइलेशन में ही फंसे, किसी पर नहीं की कोई कार्रवाई

एमएससी की पढ़ाई करने वाले छात्र कहते हैं,विभाग ने शिक्षकों की फीडबैक मांगी, हमने दे दी। मैंने ये भी फीडबैक में दिया कि मेरी कक्षाएं लगाने वाले शिक्षक महीने में 20 दिन सेमिनार व अन्य तरह के कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं।

प्रदेश सरकार कर रही शिक्षकों पर प्रयोग , मात्र कमीशन से ही हो शिक्षकों की भर्ती

मात्र कमीशन से ही हो शिक्षकों की भर्ती
महासंघ के सदस्यों ने सरकार से मांग उठाई है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कमीशन की ओर नियमित रूप से की जाए। महासंघ ने कहा कि वह ट्रांसफर एक्ट का विरोध करते हैं। अगर इस एक्ट में शिक्षकोंं को अलग से कैडर की ओर सुविधाएं दी जाएं, तो तब उन्हें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से यह एक्ट बन रहा है इससे मात्र शिक्षकों को ही परेशान किया जा रहा है।

UPTET news