; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री Rohit Thakur ने व्यावसायिक शिक्षकों की नियुक्ति पर बात की

 Himachal Education Minister : शिमला में व्यावसायिक शिक्षक हड़ताल पर हैं और प्रदेश सरकार से सरकारी उपक्रमों के तहत नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। व्यावसायिक शिक्षकों ने आउटसोर्स कंपनियों पर वेतन में अनियमितता और विभाग के निर्देशों के बावजूद समय पर एरियर न देने का आरोप लगाया है। ऐसे में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने समय पर एरियर न देने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों की बड़ी भर्ती, 2800 नए शिक्षक होंगे नियुक्त

 हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 2800 जेबीटी, टीजीटी, सीएंडवी की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी है।

हिमाचल में भर्ती होंगे 100 उर्दू और पंजाबी टीचर

 हिमाचल के सरकारी स्कूलों में उर्दू और पंजाबी शिक्षक भर्ती होंगे। करीब 100 टीचर्स की भर्ती को लेकर मामला के अगली कैबिनेट में लाने के निर्देश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दिए हैं। वह बुधवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

Shimla News: हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर आकर जूता पॉलिश और गाड़ियां साफ कर रहे वोकेशनल टीचर्स

 समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश के 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में वोकेश्नल सब्जेक्ट की पढ़ाई पूरी तरह ठप पड़ी हुई गई, जिन वोकेश्नल टीचर ने प्रदेश के हजारों छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा देनी थी वो आज खुद ही सड़कों पर जूतों की पॉलिश करने पर मजबूर हैं. दरअसल वोकेशनल टीचर्स स्थायी नीति की मांग को लेकर शिमला में तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. 

3 सालों से लेट स्कूल आ रही थी शिक्षिका, अब हरकत में आया विभाग

 कुल्लू: जिला कुल्लू की एक शिक्षिका पर शिक्षा विभाग की गाज गिरने जा रही है. दरअसल लग घाटी के चौपाडसा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला की एक शिक्षिका पिछले 3 सालों से स्कूल देरी से पहुंच रही है. जिसके चलते स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में जब बीते दिन भी महिला टीचर स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है.

'सुक्खू सरकार से लिखित आश्वासन मिलने तक धरना जारी', वोकेशनल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की दो टूक

 Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश वोकेशनल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा. यह वोकेशनल शिक्षकों के धरना प्रदर्शन का चौथा दिन है. एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं देती है, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

65 वर्ष में दी जाए रिटायरमेंट, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने प्रति कुलपति से की मांग

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने प्रति कुलपति के समक्ष एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास और उत्कृष्टता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

UPTET news