जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को असिस्टेंट प्रोफेसर व गैर शिक्षकों के पदों को छह महीने के भीतर भरने की अनुमति मिल चुकी है। इसके लिए अब नए विज्ञापन नहीं दिए जाएंगे। सोमवार को विवि में आयोजित कार्यकारी परिषद (ईसी) की आपातकालीन बैठक में इसके लिए छह महीने के अनुमति दी गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों व गैर शिक्षकों की सीधी भर्ती जो विज्ञापन संख्या 1-2014 आठ सितंबर 2014 को जारी की गई थी, उसकी प्रचालन अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई थी। यह अवधि सात सितंबर 2015 को समाप्त हो रही है।