; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

आउटसोर्स कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने की मिली छूट

 शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों (Outsource Computer Teachers in govt Schools) के लिए पॉलिसी बनाने की छूट दे दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को यह छूट देते हुए स्पष्ट किया कि पॉलिसी बनाने में कंप्यूटर शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने से जुड़ी याचिकाओं का लंबित रहना सरकार के आड़े नहीं आएगा। मामलों पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को निर्धारित की गई है।

आउटसोर्स कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए पालिसी बनाने की अनुमति, 25 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

 हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए पालिसी बनाने की छूट दे दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को यह छूट देते हुए स्पष्ट किया कि पालिसी बनाने में कम्प्यूटर शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने से जुड़ी याचिकाओं का लंबित रहना सरकार के आड़े नहीं आएगा। मामलों पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को निर्धारित की गई है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर ने यह आदेश पारित करते हुए सरकार को कहा कि वह हाई कोर्ट के पांच जून, 2014 के आदेशों को ध्यान में रखते हुए कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए पालिसी बनाने के लिए स्वतंत्र है।

हिमाचल: पिछले 7 सालों से क्यों बंद है शारीरिक शिक्षकों की भर्ती बताएं सरकार: संदीप घई

 बेरोजगार शारीरिक शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने सरकार से पूछा कि पिछले 7 सालों से शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भरा जा रहा है। इसका कारण बताएं r&p रूल्स सरकार द्वारा बनाए गए फिर क्यों बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को कोर्ट का मुंह देखना पड़ रहा है।

हिमाचल:हाईकोर्ट ने दी राहत, कंप्यूटर शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने में आड़े नहीं आएंगी याचिकाएं –

 हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आउटसोर्स पर तैनात कंप्यूटर शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने की छूट दी है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया कि अदालत में समक्ष लंबित याचिकाएं पॉलिसी बनाने के लिए आड़े नहीं आएंगी। मामलों पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को निर्धारित की गई है। अदालत ने कहा कि 5 जून 2014 के

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड: अगस्त में जारी होगी 10वीं और 12वीं की अंतिम मेरिट लिस्ट

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की अंतिम मेरिट लिस्ट अगले महीने जारी करेगा। इस महीने के अंत तक बोर्ड दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण कार्य को पूरा कर लेगा। 10वीं-12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मई में घोषित किया गया था। इस दौरान बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाने का उन अभ्यर्थियों को मौका दिया था, जोकि अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थे।

Himachal: हिमाचल में 1,326 कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बनेगी पॉलिसी, शिक्षा विभाग देखेगा पूरा मामला

 हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों के लिए प्रदेश सरकार पॉलिसी बनाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले को एग्जामिन (परीक्षण) करने के लिए कहा है। नए सिरे से भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनेंगे।

Himachal: बारिश के कारण काउंसलिंग स्थगित, परीक्षाएं रद्द, प्रवेश की बढ़ाई तिथि

 भारी बारिश का असर शिक्षण संस्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 जुलाई को प्रस्तावित बी फार्मेसी की काउंसलिंग स्थगित कर दी है। अब बी फार्मेसी की पहले चरण की काउंसलिंग तय शेड्यूल के दूसरे चरण की तिथि को होगी। विवि ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी अपलोड कर दी है। तकनीकी विवि में वर्तमान में नए दाखिलों को लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है।

हिमाचल के कॉलेजों में होगी 248 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

हिमाचल  में कई कॉलेज ऐसे हैं जहां पर शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है। ऐसे में पढ़ाई पर तो असर पड़ता ही है साथ में छात्र अपना मनपसंद विषय भी नहीं चुन पाते हैं। जिल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी चल रही है वहां पर पढ़ाई करने वालों के लिए गुड न्यूज है। अब शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी है। उच्च शिक्षा विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 248 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के अनुसार राज्य भर के कॉलेजों में 248 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है, जिसमें अर्थशास्त्र में 31, अंग्रेजी में 40, रसायन विज्ञान में 30, भूगोल में 9, भौतिकी में 33, इतिहास में 34 और समाजशास्त्र में 9 शामिल हैं।

Himachal: साल में दो बार से अधिक प्रशिक्षण लेने के लिए नहीं जा सकेंगे शिक्षक, निदेशालय ने जारी किए निर्देश

 हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक साल में दो बार से अधिक प्रशिक्षण लेने के लिए नहीं जा सकेंगे। स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होने का तर्क देते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। बिना विभागीय मंजूरी के प्रशिक्षण के लिए जाने पर भी रोक लगा ही है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि कई शिक्षक लगातार प्रशिक्षण पर जाते हैं।

हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के पौने दो लाख विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट

 10th, 12th Certificates: हिमाचल प्रदेश में दसवीं व जमा दो विद्यार्थियों का प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इंतजार खत्म कर दिया है। इसके चलते प्रदेश भर के पौने दो लाख छात्रों को दसवीं व जमा दो के सर्टिफिकेट दिए जाने हैं, जो बोर्ड की ओर से जारी कर दिए हैं।

बारिश ने रोका SMC शिक्षकों का धरना; रास्तों में परिवार सहित फंसे, अब तय होगी अगली रणनीति

 प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार को शिमला में होने वाला एसएमसी शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से एसएमसी शिक्षक रविवार को अपने

UPTET news