बेरोजगार शारीरिक शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने सरकार से पूछा कि पिछले 7 सालों से शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भरा जा रहा है। इसका कारण बताएं r&p रूल्स सरकार द्वारा बनाए गए फिर क्यों बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को कोर्ट का मुंह देखना पड़ रहा है।
सरकार स्पष्ट रूप से जानती है कि जो विद्यार्थी r&p रूल्स में नहीं आते उनको भर्ती नहीं किया जा सकता। संदीप घई ने कहा कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को लग रहा है कि उनको जानबूझकर गुमराह किया जा रहा है और 7 सालों से जो भी हिमाचल प्रदेश में सरकार रही है वह बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का शोषण कर रही है।
हम मंत्रियों विधायकों और मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से बार-बार गुहार लगा चुके हैं कि हमारी आयु 45 क्रॉस कर चुकी है और कईयों की होने वाली है अगर टाइम से 870 पदों की भर्ती हो जाती तो कई परिवार बेकार होने से बच जाते। मगर जिसका मरता है दर्द उसी को होता है।
सरकार भी जानती है और कोर्ट भी जानता है की r&p रूल्स क्या बोल रहे हैं मगर आप हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार शारीरिक शिक्षक समझ रहे हैं कि सरकार की मंशा क्या है। हमने कांग्रेस पार्टी का सरकार बनाने में भरपूर सहयोग दिया है मगर अब हमें सरकार भूल रही है सरकार को ध्यान होना चाहिए कि दिन-प्रतिदिन बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की आयु बढ़ रही है और कई लोग दिन प्रतिदिन बेकार हो रहे हैं।
हम मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से एक बार फिर विनम्र निवेदन करते हैं की शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तरफ नजर घुमाएं और देखें कि बिना शारीरिक शिक्षक के हिमाचल प्रदेश के स्कूल कैसे चल रहे है। सरकारी ही बताएं कि बिना शारीरिक शिक्षक कैसे शारीरिक और मानसिक विकास होगा।
अतः हम पुन: हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन करते हैं कि हमारे 870 पदों को तुरंत भरा जाए और अपनी तरफ से भी और 1000 पदों को भरने की अनुमति दी जाए ताकि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों का सूखा समाप्त हो जाए।
इस मौके पर संजीव काका देशराज, अशोक, विपिन, नरेश, सुनील चटानी, अरुण, अरुण, विपिन, विशाल, विनय, योगराज, सचिन कई बेरोजगार शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।