10th, 12th Certificates: हिमाचल प्रदेश में दसवीं व जमा दो विद्यार्थियों का प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इंतजार खत्म कर दिया है। इसके चलते प्रदेश भर के पौने दो लाख छात्रों को दसवीं व जमा दो के सर्टिफिकेट दिए जाने हैं, जो बोर्ड की ओर से जारी कर दिए हैं।
बोड ने प्रदेश भर के स्कूलों में दसवीं व जमा दो छात्रों की माक्र्सशीटें स्कूलों में भेज दी हैं। विद्यार्थी अपनी मार्कशीटें स्कूलों में जाकर हासिल कर सकते हैं। इस समय देश भर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षाओं का दौर चल रहा है।
इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरने व प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के समय माक्र्सशीट्स की जरूरत होती है, जिसके चलते बच्चों का अब इंतजार खत्म हो चुका है। बोर्ड की ओर से स्कूलों में सेर्टिफिकेट भेज दिए गए है, और स्कूलों में सर्टिफिकेट पहुंच चुके है। विद्यार्थी स्कूलों में जाकर अपने-अपने प्रमाण पत्र हासिल कर सकते है। बता दें कि बोर्ड की ओर से मई माह में दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद विद्यार्थियों को माक्र्सशीट का इंतजार न करना पड़े।
इसके लिए बोर्ड की ओर से डिजिटल लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। लेकिन अब बोर्ड की ओर से ऑफलाइन भी मार्कशीट भी स्कूलों में पहुंचा दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पौन दौ लाख के करीब बच्चों की माक्र्सशीट स्कूलों में पहुंच चुकी है। विद्यार्थी अपने स्कूलों में जाकर अपनी अपनी माक्र्सशीट ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा की ओर से कक्षा दसवीं व जमा दो के एक लाख 65150 छात्रों की मार्कशीटें जारी की गई हैं। इसमें कक्षा दसवीं के 81732 विद्यार्थियों व जमा दो में 83418 विद्यार्थियों की माक्र्सशीट्स शामिल हैं।
दो लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
प्रदेश भर में दसवीं व जमा दो में करीब दो लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। कक्षा दसवीं में 91440 छात्र शामिल थे, जिसमें से केवल 81732 छात्र ही परीक्षा पास कर पाए थे। वहीं जमा दो में एक लाख 5369 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 83418 छात्रों ने परीक्षा पास की है।