भारी बारिश का असर शिक्षण संस्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 जुलाई को प्रस्तावित बी फार्मेसी की काउंसलिंग स्थगित कर दी है। अब बी फार्मेसी की पहले चरण की काउंसलिंग तय शेड्यूल के दूसरे चरण की तिथि को होगी। विवि ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी अपलोड कर दी है। तकनीकी विवि में वर्तमान में नए दाखिलों को लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर यहां विवि से संबद्ध प्रदेशभर के महाविद्यालयों में दाखिले होंगे। उधर, तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि बी फार्मेसी के पहले चरण की काउंसलिंग अब 17 और 18 जुलाई को होगी। इसके अलावा तकनीकी विवि ने 10 और 11 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि जल्द जारी की जाएगी।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने रद्द की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की सरकार की अधिसूचना के बाद 10 जुलाई को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड की ओर से जल्द ही नई तिथि जारी की जाएगी, जिनकी सूचना संबंधित संस्थानों के माध्यम से अभ्यर्थियों को दे दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 10 जुलाई को सुबह और सायंकालीन सत्र में होने वाली पॉलिटेक्निकल की नियमित और री अपीयर परीक्षाओं को फिलहाल रद्द कर दिया है। इन परीक्षाओं की नई तिथि को जल्द ही बोर्ड निर्धारित करेगा। उन्होंने बताया कि पैट के पहले चरण में अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से चयन लेटर जारी कर दिए गए हैं।
चयनित छात्रों को 10 जुलाई को अपने-अपने संस्थानों में दस्तावेजों सहित उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर की ओर से जारी अधिसूचना के तहत संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करने की तिथि को 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण 10 और 11 जुलाई को प्रदेशभर में होने वाली एआईटीटी सीबीटी परीक्षा के शेड्यूल में भी तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के बारे में भी जल्द ही नई तिथियों को घोषित कर संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा।
बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश की 10 से अब 12 जुलाई तक बढ़ाई तिथि
तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक में रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख को 10 से बढ़ाकर 12 जुलाई कर दिया है। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों (पॉलिटेक्निक) में सत्र 2023-24 के लिए उम्मीदवारों की पैट परीक्षा के आधार पर प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए संबंधित पॉलिटेक्निक में रिपोर्टिंग और मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन की अंतिम तिथि को मौसम खराब होने की वजह से 10 से बढ़ाकर 12 जुलाई किया गया है। इसके अतिरिक्त दूसरे राउंड में प्रवेश की प्रक्रिया 12 की जगह 13 जुलाई से प्रारंभ होगी।
उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत चल रहे राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों (पॉलिटेक्निक) में प्रवेश प्रथम दो चरणों में ऑनलाइन काउंसलिंग और खाली बची सीटों पर प्रवेश दो केंद्रीकृत ऑफलाइन काउंसलिंग के आधार पर होता है। वर्तमान में यह प्रवेश प्रक्रिया 16 राजकीय और आठ निजी बहुतकनीकी संस्थानों के लिए 13 डिप्लोमा कोर्सों को लेकर चल रही है, जिसमें इस सत्र से कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईओटी तथा मेकाट्रोनिक्स डिप्लोमा भी शामिल हैं।