; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल कैबिनेट बैठक: लोनिवि में मल्टी टास्क भर्ती को मिल सकती है मंजूरी, शिक्षकों के अंतरजिला तबादलों पर भी फैसला होने की उम्मीद

 हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक गुरुवार को दोपहर बाद दो बजे होगी। इसमें कई  फैसले संभावित हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग में कई मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती को मंजूरी मिल सकती है।

स्कूलों में जेबीटी के 3537 पद खाली, शिक्षक लगातार कर रहे कमीशन-बैचबाइज भर्तियों की मांग

 प्रदेश के स्कूलों में लगातार जेबीटी के पदों पर रिक्तियों का सिलसिला जारी है। एक माह पहले स्कूलों में जेबीटी के 3301 पद खाली थे और इस माह स्कूलों में 3537 पद खाली हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के स्‍कूलों में 2017 के बाद नहीं हुई कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती, एसोसिएशन ने सीएम से उठाई मांग

 शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh School News, हिमाचल प्रदेश की कंप्यूटर प्रोफेशनल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती 2017 के बाद नहीं हुई है। 2017 से

पैसा डबल करने के लालच में गंवाए अढ़ाई करोड़ रुपए, शिक्षक पर 420 का केस

 मंडी। अपने खून-पसीने से जमा की गई राशि को लोगों ने डबल (Double) होने के लालच में गंवा दिया। सरकारी स्कूल के शिक्षक (Teacher) की बातों में आकर सनटेक क्वाइन करंसी में पैसा दोगुना करने के लालच में एक व्यक्ति को अढ़ाई करोड़ की चपत लग गई है। यह पैसा जीरकपुर (Zirakpur) के एक व्यक्ति के बैंक में विभिन्न खातों से जमा हुआ है, जिसे कथित कंपनी का संचालक बताया जा रहा है। पुलिस (Police) ने शिक्षक और कंपनी के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंप्यूटर शिक्षकों को विभाग में किया जाए समायोजित: संघ Shimla Bureau शिमला ब्यूरो

 गलोड़ (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ हमीरपुर ने पनसाई में मुख्यमंत्री का स्वागत कर उनको अपना मांगपत्र सौंपा। जिला प्रधान सुनील कुमार शर्मा, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान कमल राज अत्री, राज्य कार्यकारिणी सहायक सचिव अजय कुमार, सलाहकार जोगिंदर चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री को हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही अपने जिले का मांग पत्र भी सौंपा।

हिमाचल प्रदेश में नया वेतनमान लागू होने से बढ़ा 23160 रुपये वेतन, शिक्षक ने सीएम राहत कोष में किया दान

 शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Employees News, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई के महामंत्री डाक्‍टर मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने नए वेतनमान में बढ़े हुए वेतन का 23160 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डा. मामराज पुंडीर के फैसले की सराहना कर उनके सार्थक पहल की प्रशंसा की। डा. मामराज पुंडीर ने कहा कि वेतन में 23160 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, इसलिए पहली बार बढ़ा हुआ वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया था। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है।

सीएम हेल्पलाइन पर की दोपहर बाद स्कूल में शिक्षक न होने की शिकायत

 शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला बाउनल मे सोमवार बाद दोपहर कोई भी टीचर न होने की शिकायत रामलाल नामक स्थानीय ग्रामीण द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई।‌ शिकायतकर्ता के अनुसार सोमवार बाद दोपहर यहां तैनात शिक्षक संगड़ाह बाजार में घूम रहे थे, जिसकी फोटो व वीडियो वह एक संबधित अधिकारी को भेज चुके हैं।

हिमाचल: रजिस्‍टर में हाजिरी लगाकर स्‍कूल से गायब हो गया शिक्षक, विभाग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

 धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh School News, जिला कांगड़ा का राजकीय मिडल स्कूल वैदी में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

अब हफ्ते में दो दिन ‘वर्दी’ पहनेंगे टीचर, जामली स्कूल में शिक्षकों ने अपनाया ड्रेस कोड, प्रधानाचार्य के प्रयासों की सराहना

 सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले नौनिहालों के लिए तो सरकार, शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड निर्धारित किया है, लेकिन अभी तक हिमाचल में ऐसा कोई भी स्कूल नहीं था, जहां पर शिक्षकों के लिए डे्रस कोड लागू किया गया है।

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ: पांच पदाधिकारी तीन वर्ष के लिए निष्कासित, अध्यक्ष वीरेंद्र ने की कार्रवाई

 हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के पांच पदाधिकारी तीन वर्ष के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं। अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने अनुशासनहीनता होने पर संविधान के आर्टिकल छह के पैरा आठ के अनुसार यह कार्रवाई की है।

UPTET news