गलोड़ (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ हमीरपुर ने पनसाई में मुख्यमंत्री का स्वागत कर उनको अपना मांगपत्र सौंपा। जिला प्रधान सुनील कुमार शर्मा, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान कमल राज अत्री, राज्य कार्यकारिणी सहायक सचिव अजय कुमार, सलाहकार जोगिंदर चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री को हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही अपने जिले का मांग पत्र भी सौंपा।
मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षा विभाग में लंबे समय से कार्यरत आउटसोर्स अध्यापकों विशेषकर कंप्यूटर शिक्षकों को विभाग में समायोजित करने के लिए स्थायी नीति बनाने, 3 जनवरी 2022 से पहले शिक्षकों की देय वेतन वृद्धि प्रदान की जाए तथा छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की मांग की। बैचवाइज 2008 से अक्तूबर 2009 तक नियुक्त टीजीटी को प्रथम नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता लाभ प्रदान करने की मांग की। राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को पूर्व सैनिकों की तर्ज पर कैशलेस स्वास्थ्य सेवा की सुविधा प्रदान की जाए, अर्जित अवकाश को 300 पूरा होने के बाद सर्विस बुक में जोड़ा जाए। इसके साथ ही संघ ने मांग की है कि जल्द ही कर्मचारियों का जो छठे वेतन आयोग का वेतन बकाया एक जनवरी 2016 से देय है, उसको ज्यादा से ज्यादा दो किस्तों में भुगतान किया जाए।