शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Employees News, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई के महामंत्री डाक्टर मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने नए वेतनमान में बढ़े हुए वेतन का 23160 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डा. मामराज पुंडीर के फैसले की सराहना कर उनके सार्थक पहल की प्रशंसा की। डा. मामराज पुंडीर ने कहा कि वेतन में 23160 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, इसलिए पहली बार बढ़ा हुआ वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया था। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है।
प्री प्राइमरी के लिए जल्द हो शिक्षिकाओं की नियुक्ति
शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षिकाओं की भर्ती का मामला लटक गया है। शिक्षा विभाग अब तक इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियम को अंतिम रूप नहीं दे पाया है। बजट में घोषणा के बावजूद भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने पर प्रशिक्षित अध्यापिकाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षा विभाग ने नियम तय कर दिए हैं, लेकिन सरकार से स्वीकृति मिलना बाकी है। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) डिप्लोमा एक साल का मान्य होगा, दो साल का मान्य होगा और किस संस्थान का मान्य होगा यह तय होना बाकी है। प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ने इसको लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ की अध्यक्ष ने कहा कि सरकार प्रशिक्षित अध्यापिकाओं की अनदेखी कर रही है। सरकार के समक्ष कई बार यह मामला उठाया जा चुका है, बावजूद इसके भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि भर्ती जल्द की जाए, अन्यथा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।